मंत्री सिलावट एवं सांसद लालवानी ने बिजली के अत्याधुनिक कार्यों को सराहा
भोपाल
रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत देश में सबसे पहले तैयार किए गए इंदौर जिले के ईमलीखेड़ा में अत्याधुनिक 33/11 केवी के बिजली ग्रिड का लोकार्पण गुरुवार की शाम उल्लासित माहौल में हुआ। जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने ग्रिड का लोकार्पण किया। अतिथियों ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के साथ कार्य हो रहें है। इसमें ग्रिड के अलावा मोनो पोल, पैंथर लाइन, अंडर ग्राउंड लाइन, ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर आदि शामिल है। अतिथियों ने कहा कि बिजली विकास की धड़कन है। बड़े-बड़े उद्योगों में यदि बिजली कुछ देर भी चली जाए तो बड़ा नुकसान हो जाता है, इसीलिए गुणवत्ता पूर्ण आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक तरीके से ग्रिड एवं लाइनों के काम हो रहे हैं।
मंत्री सिलावट एवं सांसद लालवानी ने केंद्र और मध्यप्रदेश शासन की बिजली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं उपभोक्ताओं को दी जा रही सब्सिडी को जन-जन की मदद के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम में बताया गया कि सांवेर क्षेत्र में शहरी, ग्रामीण, औद्योगिक एवं कृषि इलाके में 82 करोड़ रु के कार्य मंजूर किए गए थे। इनमें से कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं। सभी कार्य आगामी दस वर्ष की बिजली मांग को ध्यान में रखकर मंजूर किए गए हैं।