केजरीवाल की अध्यक्षता वाली NCCSA की बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली  
दिल्ली सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) की आज अहम बैठक होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक बैठक के दौरान 12 IAS और दानिक्स अधिकारियों के ट्रांसफार और पोस्टिंग (Delhi Transfer Posting) पर निर्णय लिए जा सकते हैं। IAS अधिकारियों की नियुक्ति न होने से दिल्ली सरकार में एक-एक IAS को तीन-तीन महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। बता दें कि बैठक के लिए एनसीसीएसए की ओर से गत 28 अगस्त को सीएम काे पत्र लिखा गया था।
 
NCCSA में तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जबकि इसमें मुख्य सचिव नरेश कुमार व प्रधान सचिव (गृह) अश्वनी कुमार पदेन सदस्य हैं। इससे पहले NCCSA की पहली बैठक 20 और 29 जून को हुई थी, लेकिन एजेंडा पर फैसला नहीं हो सका था।
 
उसके बाद 29 जून, फिर सात, 14 व 21 जुलाई को भी बैठक नहीं हो पाई थी, 28 जुलाई को तीन सदस्यों में से सीएम को छोड़कर अन्य दोनों सदस्यों ने बैठक की और प्रस्ताव को पास कर एलजी के पास इजाजत के लिए भेज दिया। इसके बाद 21 अगस्त को आठवीं बैठक के लिए कोई नई  डेट तय किए फिर से स्थगित कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *