राष्ट्रपति मुर्मू आज यूपी के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का करेंगी उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो का उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को ग्रेटर नोएडा जाएंगी। व्यापार शो का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक होगा। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो का उद्घाटन करने के लिए आज (21 सितंबर, 2023) ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) का दौरा करेंगी। यह कार्यक्रम शाम को 4 बजे से 5.15 बजे तक चलेगा, जिसमें सिर्फ आमंत्रित लोग ही सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में एग्जिबिटर के साथ आए लोग या जनरल पास वाले लोगों को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी। ट्रेड शो के जरिये उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखेगी।
 
 मिली जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन के जरिये 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को देश और दुनिया के उद्यमियों, एक्सपोटर्र्स के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनमें ओडीओपी से लेकर हेल्थकेयर, फूड प्रॉसेसिंग, फार्मा, डेयरी,इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स समेत तमाम सेक्टर्स शामिल होंगे। साथ ही,उत्तर प्रदेश के कई विभाग भी अपने स्टॉल के माध्यम से प्रदेश की क्षमता और विकास का रोडमैप प्रदर्शित करेंगे। मुंबई डिब्बावाला समेत प्रदेश सरकार के कई विभाग और संस्थाएं विभिन्न सेशंस के माध्यम से बिजनेस गतिविधियों को लेकर चर्चा करेंगे। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में 11 बजे से 3 बजे तक बिजनेस आवर्स रहेगा, जबकि इसके बाद 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक यह आम पब्लिक के लिए खुला रहेगा। आम पब्लिक का इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

योगी सरकार इस आयोजन को बड़े पैमाने पर कर रही है होस्ट
उल्लेखनीय है कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार इस आयोजन को बड़े पैमाने पर होस्ट कर रही है। इंटरनेशनल ट्रेड शो की परिकल्पना उत्तर प्रदेश के छोटे,मध्यम और बड़े उद्यमों को एक विशिष्ट पहचान के साथ बढ़ावा देने के लिए एक नियमित मेले के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि यूपीआईटीएस में 44 एग्जिबिटर कैटेगरीज के तहत प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें ओडीओपी, एग्रीकल्चर एंड हॉटर्ीकल्चर, एनीमल हस्बैंड्री, फिशरीज, डेयरी डिपाटर्मेंट, एसोसिएशन-फोरम, ऑटोमोबाइल-ईवी-आटो कंपोनेंट्स, बेवरेज इंडस्ट्री, ई कॉमर्स, एफएमसीजी, फूड प्रॉसेसिंग, फर्नीचर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट्स एंड टेक्सटाइल, हेल्थकेयर, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग और रिन्यूबल एनर्जी समेत कई अन्य कैटेगरीज शामिल हैं।

इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2 हजार से ज्यादा एग्जिबिटर्स हो रहे हैं शामिल
उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में 2 हजार से ज्यादा एग्जिबिटर्स शामिल हो रहे हैं। यूपी सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के अलावा इनमें मल्टी सेक्टर, मल्टी ब्रांड्स और मैन्युफैक्चरर्स शामिल होंगे। जिन बड़े ब्रांड्स ने इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होने की सहमति दी है, उनमें सीमेंट, टाटा मोटर्स, एक्मे, अल्ट्राटेक, टोरेंट गैस, होंडा, पतंजलि, वीवो, एलजी, जेके सीमेंट, इफ्को टोकियो, मैक्स लाइफ, हमदर्द, एसबीआई, अडानी रिएलिटी, डीएलएफ,रेड टेप, गलगोटिया, एसआरएमएस, शारदा यूनिवर्सिटी, पीएनबी, कपिला, नमस्ते इंडिया, सर्वोटेक, हुंडई के अलावा हजारों ब्रांड्स दिखाई देंगे। सभी एग्जिबिटर्स द्वारा एक्सपो माटर् के 13 हॉल्स में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे के बीच हॉल नंबर 4 में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा, जिसमें नामचीन कलाकार प्रस्तुति देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *