स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस के लिए अमेठी के नागरिक की जान की कीमत कुछ नहीं

अमेठी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। लेकिन कांग्रेस पार्टी मृतक महिला के परिवार को सहारा देने की बजाय आरोपियों को बचा रही है। क्योंकि कांग्रेस का मुनाफा बंद हो जाएगा। अमेठी की साधारण नागरिक की जान की कीमत कुछ नहीं है।

केंद्रीय मंत्री आज गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रोजगार मेले में युवाओं को नियुक्ति पत्र कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।  गौरतलब है कि पिछले दिनों संजय गाँधी अस्पताल में एक महिला इलाज के लिए आई थी। इसके बाद उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने इसे इलाज में लापरवाही बता कर प्रदर्शन किया था।

मामले को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल पर ताला लगाने के निर्देश दिया था। अब अस्पताल का लाइसेंस निलंबित है। जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है। कार्यक्रम में विधायक जय देवी कौशल, विधायक डा. नीरज बोरा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *