केजरीवाल ने कहा आप भी खरीदेगा 3200 में किसानों से धान

मान बोले – छत्तीसगढ़ को डबल इंजन नहीं, नए इंजन की जरूरत
बिलासपुर

मस्तूरी विधानसभा से आदम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरमदास भार्गव के समर्थन में आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक और प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने रोड शो किया।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर आप की सरकार बनी तो हम किसानों से पूरा धान खरीदेंगे और वो भी 3200 रुपए में। रबी हो या खरीफ दोनों ही फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदेंगे। वहीं भगवंत मान ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा और कांग्रेस दोनों ने बारी-बारी से लूटा है। अब मोदी भी गारंटी दे रहे हैं लेकिन आम आदमी जानता है कि इनकी गारंटी नकली है। इस देश में सिर्फ केजरीवाल ही असली गारंटी देता है और उसे पूरा करता है। मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस देश में जितनी जल्दी तरक्की की है किसी और कोई दूसरी पार्टी ने नहीं की। यह पार्टी की नहीं बल्कि लोगों के सोच की तरक्की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी तरक्की चाहिए तो आप के चुनाव चिन्ह में वोट वाला बटन बदलना होगा। लोग अब भी दो बटनों के बीच में ही फंसे हैं, छत्तीसगढ को डबल इंजन नहीं बल्कि नए इंजन की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *