फरीदाबाद में शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने काट दिया युवक का कान, गला रेतने का भी प्रयास

नई दिल्ली.

ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाशों ने युवक का उस्तरे से कान काट दिया। गला रेतने का भी प्रयास किया। गंभीर अवस्था में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ओल्ड फरीदाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पीड़ित नरेश ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात वह ओल्ड मार्केट जा रहा था। इस दौरान वहां पड़ोसी विजय मिल गया और उससे शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। उसने इनकार कर दिया। जिस पर विजय गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपनी जेब से उस्तरा निकालकर उसने नरेश पर हमला कर कान काट दिया। इस दौरान उसके गले पर वार किया। शोर सुनकर लोग जुटने लगे। यह देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास आदि धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। शराब के लिए पैसे नहीं देने पर उस्तरा से हमला करने की वारदात का मामला पिछले दिनों एसजीएम नगर में भी सामने आया था। एक ऑटो चालक ने अपने साथी की उस्तरा से गला काट दिया था। पीड़ित को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *