प्रधानमंत्री जनमन योजना की समीक्षा बैठक संपन्न

पीएम जनमन योजना अंतर्गत किये जाने वाले शामिल कार्य
डिंडौरी

शनिवार को कलेक्टर  विकास मिश्रा ने  बताया कि कन्या शिक्षा परिसर मण्डला रोड डिंडौरी में पीएम जनमन योजना (प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान) के तहत विशेष पिछडी जनजातियों के कल्याण की दिशा  में एक दूरदर्शी पहल के उद्देष्य से स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, शिक्षा, वन, सर्व शिक्षा, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, बैंकिंग, कौशल विकास, विश्वकर्मा योजना, खेल, कृषि, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, जलजीवन मिषन, दूरसंचार विभाग, पट्टा वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधी, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों की जानकारी दी, जिसमें विकासखंड अमरपुर के 41 ग्राम पंचायत, बजाग के 31 ग्राम पंचायत, डिंडौरी के 99 ग्राम पंचायत, करंजिया के 33 ग्राम पंचायत, मेंहदवानी के 45 ग्राम पंचायत, समनापुर के 56 ग्राम पंचायत एवं विकासखंड शहपुरा के 41 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। जिसके सर्वे हेतु विस्तृत जानकारी बैठक में शामिल बीआरसी, बीईओ, सीईओ, ग्राम सचिव, महिला बाल विकास सुपरवाईजर, कृषि विभाग के ग्राम विस्तार अधिकारी एवं विभाग प्रमुखों को जानकारी दी गई। एवं जनमन योजना से संबंधित योजना संबंधित विभाग प्रमुख के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर सफलता पूर्वक योजना का क्रियान्वयन हो सके।
      
जिले में बैगा एवं भारिया जनजाति को आगे लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। जिसमें पीवीजीटी समुदाय के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को शौचालय सहित पक्का घर उपलब्ध कराना, समुदाय प्रत्येक पात्र परिवार के घर में स्वच्छ पेयजल जनजल के माध्यम से उपलब्ध कराना, 100 या अधिक पीवीजीटी समूह की जनसंख्या वाले टोले मजरे तक सडक निर्माण कार्य कराना, व्यक्तियों के घर तक बिजली की उपलब्धता कराना, स्कूल से संयोजित छात्रावास की उपलब्धता सुनिश्चित करना, नव युवकों को माई भारत स्वयं सेवकों के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा/ कौशल साक्षरता उपलब्ध कराना, बहुउद्देशीय केन्द्र एवं चलित चिकित्सकीय वाहन के माध्यम से पीवीजीटी समुदाय के सभी व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से बहुउद्देशीय केन्द्रों में पोषण उपलब्ध कराना, वन धन विकास केन्द्रों के माध्यम से आजीविका स्तर पर सुधार करना,यूएसओएफ के माध्यम से बसाहटों में दूरसंचार सुविधा का प्रसार करना, प्रत्येक सदस्य को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत फ्री राषन उपलब्ध कराना, प्रत्येक सदस्य को पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत फ्री एलपीजी कनेक्षन उपलब्ध कराना, प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता सुनिष्चित करना, गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री पोषण योजना से लाभान्वित करना, गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराना, बसाहटों में अभियान चलाकर सिकल सेल, एनीमिया,टीकाकरण,टीबी प्रभावित मरीजों का चिन्हांकन करते हुए उन्हें इलाज उपलब्ध कराना, स्कूली बच्चों को पीएम पोषण योजना अंतर्गत मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराना, प्रत्येक पात्र सदस्य को पीएम जनधन योजना से लाभान्वित करना एवं प्रत्येक बालिका (0 से 10 साल आयु समूह) को सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित करना। प्रधानमंत्री जनमन के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न विकास विभागों द्वारा पीवीजीटी समुदाय को लाभान्वित करने से संबंधित स्वास्थ्य शिविर, वन धन विकास केन्द्र से संबंधित, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
        
 बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  रमेश मरावी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग  संतोष शुक्ला, वनमण्डल अधिकारी डिंडौरी, जिला शिक्षा अधिकारी , जिला परियोजना समन्वयक , कार्यपालन अभियंता म.प्र. विद्युत मंडल  राकेश बघेल, प्रबंधक प्रधानंत्री ग्राम सडक योजना, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग, उपसंचालक कृषि विभाग अभिलाषा चौरसिया, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग  श्याम सिंगौर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस  दीपक साहू, अनुविभागीय अधिकारी दूर संचार विभाग, बैंक मैनेजर, प्राचार्य कौषल विकास विभाग सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *