तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता जिला मुख्यालय अटैच, किसानों से बोला था अपशब्द

देवास

मध्य प्रदेश के देवास में ग्रामीणों को हड़काने का वीडियो वायरल होने के बाद सोनकच्छ की तहसीलदार पर गाज गिर गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर देवास कलेक्टर ने तहसीलदार साहिबा को लाइन अटैच कर जिला मुख्यालय भेज दिया है। मामला पिछले सप्ताह गुरुवार का है जब तहसीलदार बिजली का टावर लगाने का विरोध कर रहे किसानों से बात करने पहुंचीं थीं। इस दौरान वह काफी गुस्से में नजर आईं लोगों को काफी कुछ कह डाला। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा था।

मामला गुरुवार को कुमारिया राव गांव का है। किसान यहां बिजली टावर लगाने का विरोध कर रहे थे। सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता उनसे बात करने पहुंची थीं। बातचीत के दौरान किसी ने अंग्रेजी में कुछ कहा तो वह भड़क गईं। वीडियो में वह कहती हैं, 'कैसे बोल दिया कि इररिसपॉन्सिबल हूं। मैं एमपीपीटीसीएल (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) से हूं क्या, मैं तहसीलदार हूं।' इस दौरान डॉ. अंजली गुप्ता यह कहती सुनाई दे रही हैं- चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं। मरने की, मारने की बात कर रहे हैं। दो शब्द अंग्रेजी की क्या पढ़ लिए, बोल दिया यू आर रिस्पांसिबल।' उन्होंने वीडियो बनाने वाले का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की। वीडियो सोमवार को सामने आया है।

सीएम डॉ मोहन यादव ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे संज्ञान में लिया। उन्होंने कहा की सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है। अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने बताया कि उनके निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है।

तहसीलदार ने दी सफाई
तहसीलदार डॉ. गुप्ता ने अपनी सफाई देते हुए बताया की पिछले हफ्ते गुरुवार को कुमारिया राव गांव गईं थीं। वहां 132 केवी की लाइन डाली जा रही है। कुछ किसान के खेत में बिजली का टावर आ रहा है। किसान इसका विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'हम उनको समझा रहे थे कि टावर लगने पर पूरा मुआवजा दिया जाएगा। यह शासकीय काम है। इसे होने दिया जाए, इसे न रोकें। तीन-चार बार मेरी भी लोगों से बात हो चुकी थी। इसके बाद उन लोगों ने सहमति दे दी थी। लेकिन गुरुवार को फिर किसानों ने काम रोक दिया। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे। उन्हें समझाया इस बीच घर के बच्चों ने कुछ वाद-विवाद शुरू कर दिया। उन्होंने अपशब्द कहे, जिसके रिएक्शन में मैंने भी उनको डांट लगाई। बस इतनी सी बात है।'

केलेक्टर ने क्या बताया
देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि डॉ. अंजली गुप्ता को जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट देवास में अटैच किया गया है। सोनकच्छ तहसीलदार का प्रभार नायब तहसीलदार टप्पा पिपलरवां लखनलाल सोनानीया को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *