इंदौर: एमपीपीएससी के छात्र को कोचिंग में और स्कूल बस ड्रायवर को बस चलाते आया अटैक

इंदौर.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र को कोचिंग में ही दिल का दौरा पड़ा था। उसको अस्पताल में भर्ती किया लेकिन मौत हो गई।  घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है। रगोली सागर निवासी 18 वर्षीय राजा पुत्र माधव लोधी सर्वानंद नगर में किराये से रहता था। वह बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई के साथ एमपीपीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। भंवरकुआं क्षेत्र में ही वह आकार कोचिंग जाता था।

बुधवार दोपहर कोचिंग में ही उसके सीने में दर्द हुआ तो साथी टावर चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए। डाक्टर ने उपचार किया और आइसीयू में रखा। शाम को राजा की मौत हो गई। गुरुवार को छात्र के शव का जिला अस्पताल में पीएम करवाया गया। उसके पिता पीएचई में इंजीनियर हैं और बड़ा भाई मोबाइल का बिजनेस करता है। राजा अधिकारी बनना चाहता था।

स्कूल बस चालक को भी आया अटैक
गुरुवार दोपहर को एक स्कूल बस के चालक को भी बस चलाने के दौरान साइलैंट अटैक आय़ा। उसकी भी मौत हो गई। शहर में यह पिछले कुछ महीनों में साइलेंट अटैक की नौवीं घटना है। घटना के दौरान स्कूल बस में बच्चे भी थे। यह घटना खालसा कालेज के सामने हुई और जिस समय घटना हुई उस समय बस में बच्चे भी बैठे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *