सम्राट चौधरी का लालू यादव पर हमला, राजद सुप्रीमो के साथ जाने वाले हुए बर्बाद

पटना
खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए के लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी राजेश वर्मा को टिकट मिला है। उनके समर्थन में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा ने चुनाव प्रचार किया। अपने भाषण में सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो अपने साथ के सभी लोगों को बर्बाद कर दिया। उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

सम्राट चौधरी ने भाषण की शुरुआत से पहले भारत माता की जय व जय श्री राम का जयकारा लगाया। उसके बाद उन्होंने कहा कि लालू जी में गजब की ताकत है। उसके साथ जितने भी लोग सब बर्बाद हो गए। भाजपा अपने साथ हाथ मिलाने वाले का पूरा सम्मान करती है। बिहार में लालू यादव के राज में जंगलराज था। सभी समाज के लोग परेशान थे। अब हर जगह खुशहाली है। बिहार के लोग सम्मान व सुरक्षा के साथ जीवन को जी रहे हैं, क्यों कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *