मनाली में भोपाल की युवती की हत्या, आशिक ने होटल रुम में लड़की को मार बॉडी ट्रैवल बैग में ठूंसा, होटल में हंगामा

भोपाल
 राजधानी भोपाल की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ बिना बताए मनाली घूमने निकली थी. उसने सोचा नहीं होगा कि उसका मनाली टूर जीवन का अंतिम सफर बनकर रह जाएगा. बुधवार रात युवती के प्रेमी ने होटल के कमरे में उसकी हत्या कर दी. आरोपी शव को ट्रॉली बैग में डालकर ठिकाने लगाने की तैयारी में था, लेकिन होटल से चेकआउट करते समय स्टाफ को आशंका हो गई और स्टाफ ने मौके पर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने बैग खोला तो होटल स्टाफ के होश उड़ गए. बैग में युवती का शव था. युवती के आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

5 मई को घर से निकल गई थी युवती

भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र की युवती शीतल अपने प्रेमी आरोपी विनोद ठाकुर के साथ मनाली घूमने गई थी. विनोद ठाकुर से शीतल की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच मुलाकात हुई और वह घूमने के लिए मनाली चले गए. जानकारी के मुताबिक शीतल अपने घर से 5 मई को निकल गई थी. फिर 13 मई को विनोद और शीतल ने मनाली के एक होटल में कमरा बुक किया. होटल में विनोद ने शीतल का आधार कार्ड जमा करवाया था और अपना कोई भी दस्तावेज नहीं जमा किया था. इसके बाद दो दिन तक मनाली की सैर की. फिर 15 मई को विनोद ने होटल से जाने के लिए चेकआउट किया, तभी हत्या का खुलासा हुआ.

बैग में मिला युवती का शव

चेक आउट के दौरान विनोद अकेले था, उसकी गर्लफ्रेंड शीतल का कोई पता नहीं था. इस दौरान विनोद ने बस स्टैंड तक जाने के लिए टैक्सी मंगवाई. स्टाफ ने जब शीतल के बारे में पूछताछ की तो उसने स्टाफ को झूठ बताकर गुमराह कर दिया. तभी विनोद टैक्सी की डिग्गी में बैग डालने लगा. बैग का वजन भारी होने पर होटल स्टाफ को आशंका हुई. इसके बाद स्टॉफ ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस को आता देखकर विनोद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग की तलाशी ली तो बैग में युवती का शव मिला. शव मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और वह भी पकड़ा गया. अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

होटल में मिले दस्तावेजों के आधार पर बुधवार रात को मनाली पुलिस ने भोपाल में परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन मनाली के लिए रवाना हो गए. शाहपुरा थाने के थाना प्रभारी रधुनाथ सिह ने बताया कि ''उनके यहां किसी शीतल नामक युवती की गुमशुदगी दर्ज नहीं है और घटना की जानकारी भी हिमाचल पुलिस ने सीधे परिजनों को दी है. इस संबंध में शाहपुरा पुलिस से किसी ने भी संपर्क नहीं किया है.''

बैग देखकर स्टाफ को हुआ शक

बीती शाम के समय जब युवक विनोद अकेला ही होटल से जाने लगा. तो उसने वॉल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवा ली. ऐसे में वह एक भारी भरकम बैग को गाड़ी में डाल रहा था, तो इस दौरान होटल के स्टाफ को भी शक हुआ कि यह बैग तो काफी भारी है. होटल स्टाफ ने शक के आधार पर तुरंत मनाली पुलिस को सूचना दी. 

इसी दौरान आरोपी को पता चल गया कि होटल स्टाफ की तरफ से मनाली पुलिस को बुलाया गया और वह भनक लगते ही मौके से फरार हो गया. 

बैग में मिला युवती का शव, आधार कार्ड  से पता

पुलिस की टीम तुरंत मौके में पहुंची और टैक्सी में रखे गए बैग को जब बोला गया तो उसमें युवती का शव पाया गया. उधर, होटल में बुकिंग के समय जमा कराए गए आधार कार्ड से पुलिस को युवती का सही नाम और पता मालूम हो गया. पुलिस की टीम ने तुरंत नाकाबंदी शुरू कर दी और देर रात ही आरोपी युवक को कुल्लू के साथ लगते बजौरा में गिरफ्तार कर लिया गया. 

दोनों के बीच क्या रिश्ते थे?

एसपी ने बताया कि मनाली पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इस बात की भी पूछताछ की जा रही है कि दोनों के बीच क्या रिश्ते थे और किन कारणों के चलते युवक ने युवती की हत्या की है? वहीं, मृतक युवती के परिजनों को भी सूचित किया गया है. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *