योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है

बलरामपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच है जिसमें रामभक्तों की जीत सुनिश्चित है।  बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा क्षेत्र के रेहरा बाजार में गोण्डा लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुये योगी ने कहा ‘‘ अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर रामलला विराजमान की रणनीति बलरामपुर जिले में ही 1949 में बनायी गयी थी, इसलिए सही मायने में रामलला पर पहला हक बलरामपुर जिले का है।''       

उन्होंने विपक्षी दलों पर कड़ा प्रहार करते हुये कहा कि कांग्रेस और सपा के वश की बात रामलला का मंदिर बनाना नहीं था क्योंकि वे रामद्रोही है। रामलला विराजमान का कार्य सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में ही संभव था और ये ताकत जनता ने भाजपा को दी है। योगी ने कहा कि जनबल से ही असंभव कार्य भी संभव हो रहे है। रामलला विराजमान केवल हमारी पीढ़ी ही नही बल्कि भावी पीढि़यों और परलोक में पूर्वजो के संकल्प की पूर्ति है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण लोक परलोक दोनों के लिए पुण्य की भागीदारी है।       

योगी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव के पूरे हुये चार चरणों मे 285 सीटों पर मतदान हो चुका है और सम्पूर्ण देश मे बस एक ही नारा गूंज रहा कि अबकी बार, चार सौ के पास एक बार फिर मोदी सरकार। ये चुनाव रामद्रोहियों और रामभक्तों के बीच है। जो रामविरोधी है वो राष्ट्र विरोधी भी है द्य आतंक को प्रोत्साहित करने वाले लोग है। विरोधी दलों पर जमकर बरसते हुए योगी बोले कि सपा कांग्रेस के समय मे भ्ष्टरचार चरम पर था सुबह सुबह नित्य एक नए भ्ष्टरचार का समाचार आता था और आतंकी घटनाओं आये दिन होती थी, लेकिन अब तो भारत मे पटाखा भी दग जाए तो पाकिस्तान भय वश कहता है कि मेरा हाथ नही है। उन्होंने भाजपा सरकारों के कामकाज और नीतियों की सराहना की तो विपक्षी सरकारों को जमकर कोसा। उन्होंने मोदी सरकार और अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि देवीपाटन मण्डल में गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों में विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट के साथ एक्सप्रेस वे जैसी बेहतरीन सडकों का जाल भाजपा सरकारों ने बिछाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *