बेगूसराय में मनचले ने पड़ोसन से की छेड़छाड़, विरोध करने पर लड़की और चाची को भी पीट डाला

बेगूसराय.

बेगूसराय में एक परिवार को छेड़खानी का विरोध करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब एक मनचले ने पड़ोस में ही रहने वाली छात्रा एवं उसके चाची की जमकर पिटाई कर दी। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के  गराय गांव की है। फिलहाल घायलों का सदर अस्पताल बेगूसराय में इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गराई गांव की एक इंटरमीडिएट की छात्रा को उसके ही पड़ोस में रहने वाला प्रियांशु कुमार नामक युवक लगातार परेशान कर रहा था और उसके अपहरण की भी धमकी दे रहा था। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि कल शाम जब उसके परिवार के सभी लोग काम से बाहर गए हुए थे, तभी प्रियांशु शराब के नशे में अपने दो साथियों के साथ पहुंचा और छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो प्रियांशु कुमार ने उसकी पिटाई शुरू कर दी और चाची के बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उसकी भी पिटाई कर दी। बहरहाल पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में मंसूरचक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *