केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर दोहराया कि पाकिस्तान के परमाणु बम से हम नहीं डरते

आरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि पाकिस्तान के परमाणु बम से हम नहीं डरते हैं, पाक अधिकृत कश्मीर (POK) हमारा है और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संकल्प है।

"हम पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते"
अमित शाह ने आज यहां वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कहा, 'ये कांग्रेस और लालू जी का घमंडिया गठबंधन हमें डराता है कि पीओके की बात मत करो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। मैं लालू यादव एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि हम तो भाजपा वाले हैं, पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, ये भाजपा का संकल्प है।'

"जब तक हम हैं आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे"
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले लोग हमारे पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं और मुसलमानों के लिए आरक्षण लाना चाहते हैं। कल कोलकाता हाईकोर्ट ने उनके आरक्षण पर रोक लगाई। उन्होंने जोर देकर कहा, 'जब तक हम हैं आरक्षण को खत्म नहीं होने देंगे। आप एनडीए को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर पिछड़ा को देने का काम करेंगे।'

शाह ने कहा कि घमंडिया गठबंधन गठबंधन के लोगों ने 12 लाख करोड़ का घोटाला भ्रष्टाचार किया लेकिन नरेंद्र मोदी ने 23 साल तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए चार आने का भी भ्रष्टाचार नहीं किया। उन्होंने जनता से पूछा,  'अब आप 12 लाख करोड़ के घोटाले वाले को चुनना चाहेंगे या ईमानदार और गरीब का कल्याण करने वाले मोदी जी के प्रतिनिधि आर के सिंह को।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *