Vivo T3 Lite 5G: लॉन्च डेट, कीमत और स्पेसिफिकेशन जानें

वीवो का नया 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो चुका है। यह वीवो का अपकमिंग T सीरीज स्मार्टफोन होगा। जिसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। इस भारत में Vivo T3 Lite के नाम से जाना जाएगा। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से होगी। फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर Vivo T3 lite स्मार्टफोन को लिस्ट कर दिया गया है, जहां से अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल मिलती है। फोन को ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा।

कब होगी लॉन्चिंग

Vivo T3 Lite स्मार्टफोन को भारत में 27 जून 2024 की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन ड्यूल सोनी एआई कैमरा के साथ आएगा। रिपोर्ट की मानें, तो Vivo T3 Lite स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन होगा। फोन को 12 हजार रुपये के प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T3 Lite स्मार्टफोन में 6.3 इंच डिस्प्ले साइज के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। अगर प्रोसेसर सपोर्ट की बात करें, तो फोन में Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट दिया जा सकता है। अगर कैमरा सेंसर की बात करें, तो फोन में 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया जाएगा। साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आएगा।

इन फोन्स की हो चुकी है लॉन्चिंग

इससे पहले वीवो की ओर से Vivo T3 और Vivo T3x को लॉन्च किया था। हालांकि अब इसी सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है, जो इसका लाइट वेरिएंट है। मतलब कीमत और फीचर्स के मामले में फोन में कम फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि यह फोन उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो कम बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *