हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 12 यात्रियों की मौत और 24 के घायल होने की सूचना

हजारीबाग
 झारखंड के हजारीबाग जिले में गुरुवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 12 से ज्यादा लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह हजारीबाग के गोहहर में एक यात्री बस पलट गई। हादसे का शिकार हुई बस कोलकाता से पटना जा रही थी। हादसे की वजह से 12 से ज्यादा यात्रियों की मौत होने और 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। यह हादसा सुबह छह बजे हुई है। यह प्रारंभिक सूचना है।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंच चुके हैं। स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास करते दिखे। स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आसपास के प्राइवेट क्लिनिकों और सरकारी अस्पताल में लोगों को पहुंचाया जा रहा है।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने देखा कि एक बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। उन्होंने अंदेशा जताया है कि रोड पर कोहरा और धुंध का प्रभाव होने के चलते विजिविलिटी बहुत कम था, जिसके चलते चालक का बस से संतुलन खो बैठा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस की स्पीड ज्यादा दिख रही थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद राहत बचाव कार्य शुरू हो पाया। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हादसे में जान गंवाने वाले बस यात्री कहां के रहने वाले थे। स्थानीय प्रशासन की टीम सारी जानकारी जुटाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *