‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में पहुंचीं हिना खान

मुंबई

हिना खान 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार की शूटिंग के लिए सेट पर शानदार तरीके से पहुंचीं। स्टूडियो की ओर जाते समय हिना ने रुककर बातचीत की। हिना को हाल ही में बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान के साथ आने की खबर थी। हिना खान हिंदी टेलीविजन में अपने रोल्स और बिग बॉस 11 के लिए जानी जाती हैं। वो इस सप्ताह वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ आने और कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

इस हफ्ते के लिए शूटिंग 22 नवंबर, 2024 को निर्धारित की गई थी और हिना ने शानदार तरीके से खुद को फ्लॉन्ट किया। एक्ट्रेस ने सिल्वर टू-पीस सूट में पपाराजी के लिए पोज दिया, जिसे उन्होंने सिल्वर लेयर्ड नेकलेस, अंगूठियां और ब्रेसलेट स्टैक के साथ पेयर किया था। हिना ने सिल्वर फुटवियर और अपनी खूबसूरत मुस्कान के साथ लुक को पूरा किया।

हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर
हिना खान इस वक्त स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हिना ने जून 2024 में अपने फैंस को अपने निदान के बारे में अपडेट किया और तब से लाखों लोगों को प्रेरित करते हुए अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं। मीडिया के लिए पोज देते समय, किसी ने उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह ठीक हो रही हैं और मीडिया से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा।

कौन है हिना खान का फेवरेट?
यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिग बॉस के इस सीजन को फॉलो कर रही हैं और उन्हें कौन पसंद है, हिना ने मुस्कान दी लेकिन सवाल का जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने बताया कि वो देख रही हैं।

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा
स्टार प्लस के सबसे लंबे समय तक चलने वाले डेली सोप 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'अक्षरा' के रोल से फेम पाने वाली हिना खान ने मीडिया के लिए ऑल-सिल्वर आउटफिट में पोज दिया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, फैंस ने हिना पर प्यार और तारीफें बरसाना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *