माडा पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

माडा पुलिस ने अफीम की अवैध खेती के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही

450 नग पौधे हुये जप्त, घर के बाउंड्री में अफीम की खेती, हुआ गिरफ्तार

सिंगरौली
बैढ़न जिले की माडा पुलिस ने आज एक सेवानिवृत एनसीएल कर्मी को अफीम की अवैध खेती करने के आरोप में अफीम के 450 पौधे के साथ गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी है।

वही जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आज शाम 4:00 बजे रुस्तम जी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुये बताया कि  "आपरेशन प्रहार" के तहत जिले भर मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं संग्रहण और खेती में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है और वही इस दौरान विगत दिवस कल दिनांक 25 फ़रवरी 2025 को मुखबिर द्वारा माडा थाना क्षेत्र के ग्राम धनहरा निवासी गोवर्धन प्रसाद जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल उम्र 60 वर्ष द्वारा अपने घर के पीछे बाउंड्री बाल के अंदर अवैध अफीम की खेती करने की सूचना प्राप्त हुयी थीं जिसकी टीम गठित कर एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ड्रोन कैमरे से वीडियो व फोटो लेकर जाँच की गयी जिसमे लगभग 450 नग अफीम के पौधे लगे हुये थे।

वही आरोपी के घर छापामार कार्यवाही कर अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार कर जब्ती की गयी जब्त पौधों की बाजार मूल्य एक लाख रूपये आकी गयी है आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस  एक्ट की धारा 8/18सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

उक्त कार्यवाही मे जिला पुलिस अधीक्षक श्री खत्री ने बताया कि माडा थाना प्रभारी  निरीक्षक शिवपुजन मिश्रा, एसआई के एस करिहार, शेष नारायण दुबे, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र, संत कुमार, गणेश रावत अनिल गर्ग, आरक्षक राहुल सिंह, अखिल साहू , अजय यादव संदीप सिंह लोधी की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *