रावलपिंडी
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला होने वाला है। लेकिन बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण मैच के लिए टॉस नहीं हो सका है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नौवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में सफर बेहद खराब रहा है।
इन दोनों टीमों के बीच होने वाला मैच अब औपचारिक रह गया है। इस मैच में अब दोनों टीम प्रतिष्ठा की खातिर एक दूसरे का सामना करेंगी। ये तीसरी बार हुआ है जब पाकिस्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट के किसी वैश्विक प्रतियोगिता के पहले दौर में बाहर हो गया, इससे पहले 2023 में वनडे विश्व कप और 2024 में टी20 विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में भी बांग्लादेश का प्रदर्शन औसत रहा है। मैदान पर अब भी कवर मौजूद हैं। बारिश के कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो सकता है।