उपमुख्यमंत्री चौधरी विधानसभा में बजट पेश किया, विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार का यह आखिरी…

पटना

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार का यह आखिरी बजट है.बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य का बजट पेश करने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की थी. उन्होंने बजट की पहली कॉपी मंदिर में रखी और फिर सदन की ओर रुख किया.

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने विस्तृत बजट भाषण में बताया कि राज्य के विकास के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण है। इस बजट में शिक्षा के लिए 60 हजार 964 करोड़ रुपये रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए 20 हजार 335 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गृह विभाग को 17 हजार 831 करोड़ रुपये मिलेंगे। ऊर्जा क्षेत्र के लिए 13 हजार 484 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 1735 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है।

    बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर जोर
    बेगूसराय में कैंसर अस्पताल खोला जाएगा, यह इस बजट की एक बड़ी घोषणा है। इससे कैंसर पीड़ितों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी। इन बसों में चालक, परिचालक और यात्री सभी महिलाएं होंगी। इसके लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

    इस बजट में सड़क, शहरों के विकास, सिंचाई, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों के लिए भी अच्छी खासी राशि आवंटित की गई है। इससे राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

    निजी निवेश को प्रोत्साहित करने पर भी इस बजट में ज़ोर दिया गया है। वेतन और पेंशन के लिए 1 लाख 60 हजार 696 करोड़ रुपये रखे गए हैं। सकल ऋण के लिए 55 हजार 737 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। आपदा प्रबंधन के लिए 9204 करोड़ रुपये और स्थानीय निकायों के लिए 7118 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट में 32 हजार 798 करोड़ रुपये का राजकोषीय घाटा रहने का अनुमान है।

    3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार

    बिहार में अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार होगा। बिहार की बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है। रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा देने की बत कही गई। 2025-26 में बजट का आकार 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रुपए है। पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रुपए ज्यादा है।

अगले तीन महीने में उड़ेंगे पूर्णिया से हवाई जहाज
विधानसभा में बजट पेश करने हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का काम पूरा होने वाला है। अगले तीन महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। इसके अलावा तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट (रक्सौल, राजगीर और सुलतानगंज) के बारे में भी वित्त मंत्री ने बात की।

महिलाओं ने लिए सीएम नीतीश ने कई काम किए
बिहार सरकार ने स्कॉलरशिप की राशि एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं। राज्य के प्रमुख शहरों में पिंक बस सेवा शुरू की जाएगी। इसमें यात्री, चालक और कंडक्टर भी महिला ही होगी। राज्य के प्रमुख शहरों में महिला वाहन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसमें प्रशिक्षक भी महिलाएं ही होंगी।

इन क्षेत्रों में इतना खर्च करेगी सरकार
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025 और 2026 में शिक्षा पर 60 हजार 954 करोड़, स्वास्थ्य पर 20 हजार 335, ग्रामीण विकास पर 16 हजार 193, ऊर्जा के लिए 13 हजार 483 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। अब सरकार पर अरहर और मूंग को इसके अंतर्गत लाएगी। पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी। सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप की स्थापना की जाएगी।

केंद्र के साथ मिलकर हो रहा विकास, इनपर फोकस
वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य का विकास किया जा रहा है। बिहार को प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार। इस बार 54 हजार 575 करोड़ रुपये की मदद मिलने का अनुमान है। सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने तेजी से विकास किया। राज्य में स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा समेत कई क्षेत्रों में सुधार किया है। राजस्व बचत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बचत 8 हजार 831 करोड़ रुपये रखा गया है। यह वित्त वर्ष 2024-25 से 38 हजार 169 करोड़ रुपये अधिक है।

वित्त मंत्री ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश कर दिया है। यह बजट पिछले बार की बजट से 38 हजार करोड़ से अधिक है। सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर है। 

 
  बजट पेश कर रहे वित्त मंत्री सम्राट चौधरी

    बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। इससे पहले सम्राट चौधरी लाल रंग का बैग लेकर सदन में पहुंचे। फिलहाल, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी सदन में बजट भाषण पढ़ रहे हैं।

श्रवण कुमार का तेजस्वी पर हमला

जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बजट जब पेश नहीं हुआ तो बजट की बात कैसे कर रहे हैं? नीतीश कुमार की सरकार 20 साल से बजट पेश कर रही है. लोगों की भलाई के लिए काम करती है. नीतीश कुमार विजन के साथ काम करते हैं. तेजस्वी यादव के द्वारा विधानसभा में पोल खोल जाने की बात पर उन्होंने कहा कि पोल तो उनकी खुलती है. उनके माता-पिता के राज्य में क्या था यह सब जानते हैं. बिहार को उन्होंने कहां से कहां धकेल दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने बिहार को ट्रैक पर लाया.

बजट में बड़े ऐलान…

    बाजार समितियों को सशक्त किया जाएगा.
    प्रखंड स्तर पर सब्जी बेचने का स्टॉल खोले जाएंगे.
    सभी प्रखंडों में तरकारी उत्पादन समिति का गठन किया जाएगा.
    पटना में महिला हाट खोले जाएंगे.
    गरीब कन्याओं की शादी के लिए विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा.
    महिलाओं के लिए जिम खोली जाएगी, जिसमें महिला ट्रेनर्स की भी मौजूदगी होगी.
    महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी.
    राज्य सरकार कंपनियों से कंप्रेस बायोगैस प्लांट की स्थापना करवाएगी. दवा उत्पादन कंपनियों के लिए प्रोत्साहन नीति बनेगी.
    राज्य के प्रमुख शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास की स्थापना करवाई जाएगी.
    प्रवासी बिहारियों के लिए देश के कई शहरों में हेल्प सेंटर की स्थापना की जाएगी.
    प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी.
    बिहार में 108 नगर चिकित्सा केंद्र खुलेंगे, कैंसर रोगियों के लिए विशेष केयर सेंटर बनाए जाएंगे.
    बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनवाया जाएगा.
    ज्यादा पिछड़े स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप दर को दोगुना किया जाएगा.
    एसी एसटी और पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग की प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा.
    राज्य के प्रमुख शहरों में महिलाओं के लिए पिंक बस सर्विस शुरू की जाएगी, इसमें ड्राइवर, कंडक्टर सभी महिला होंगी. महिला पर्यटक गाइड की नियुक्ति की जाएगी.
    महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए मदद राशि दी जाएगी.
    छठ पूजा के लिए होम स्टे की सुविधा के लिए सरकार मदद देगी.
    पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा, अगले तीन महीने में फ्लाइस सर्विस शुरू होगी. राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनवाए जाएंगे. कुल 8 एयरपोर्ट बनेंगे.
    महिला सिपाहियों को सरकार किराए पर आवास लेकर थाने के आसपास देगी.
    2027 तक बिहार के किसी भी कोने से चार घंटे में पटना पहुंचने का टारगेट रखा गया है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *