मंदसौर
दिनांक 09.03.25को पिपलिया मंडी की कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात सभी सम्माननीय अतिथियों का स्थानीय पत्रकारों द्वारा पुष्प माला से हार्दिक स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम में उज्जैन संभाग के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया।संभागीय अध्यक्ष श्री रमेश जी टांक की अध्यक्षता में तथा माननीय राज्य सभा सदस्य श्री बंशीलाल जी गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए पत्रकारों को अपने दायित्वों को ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए तथा बेबाकी से समाज की विकृतियों और भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहिए।सभी विद्वान पत्रकारों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम के दौरान स्थानीय साहित्य कार श्री पंकज शर्मा "तरुण "की पुस्तक दोहा दर्शन तथा श्री भगवती प्रसाद गहलोत की गद्य पुस्तक चौकन्ने रहकर जीवन सफल बनाएं का विमोचन किया गया।भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री राजेश जी दीक्षित, श्री प्रमोद रामावत प्रमोद,सुरेश सन्नाटा श्री बाबूलाल नगर रामेश्वर फरक्या आदि वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया।संभागीय सम्मेलन में उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं को पिपलिया मंडी के अध्यक्ष श्री प्रकाश बंसल संभागीय कार्य. अध्यक्ष श्री जगदीश पंडित संभागीय उपाध्यक्ष आंचलिक पत्रकार संघ एवं अध्यक्ष पिपलिया पत्रकार संघ के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। स्वरुचि भोज के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।