थाना कोतवाली अनूपपुर में शान्ति समिति बैठक का आयोजन

अनूपपुर

   जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली जी एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती मोती उर रहमान जी के निर्देशन में सोमवार को थाना कोतवाली अनूपपुर में आगामी होलिका दहन धुरेड़ी, रंग पंचमी, चेट्री चंड्र उत्सव,  गुड़ी पड़वा, ईद उल फितर, श्री रामनवमी एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव को शान्ति पूर्व मनाये जाने हेतु शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

थाना कोतवाली अनूपपुर में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में एसडीएम अनूपपुर श्री सुधाकर सिहं, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, तहसीलदार अनूपपुर श्री अनुपम पाण्डेय, टी.आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन, सीएमओ नगर पालिका अनूपपुर भूपेन्द्र सिहं, जेई अनूपपुर मनीष जोशी, श्री शैलेन्द्र सिहं, श्री प्रदीप मिश्रा, पार्षदगण रियाज अहमद, गुड्डा सोनी, पंकज मिश्रा, सियाराम राठौर, सदर लियाकत अली, पूर्व सदर मोहम्मद सलीम रमेश लालवानी, करतार सिहं, सरपंच ग्राम पोड़ी कमल सिहं, होलिका दहन कार्यक्रम के आयोजकगण, श्री हनुमान जन्म उत्सव कार्यक्रम के आयोजकगण, शिव मारूती युवा संगठन के सदस्य, डी.जे. एवं साउण्ड सिस्टम संचालकगण, मीडिया बंधु नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य एवं कोटवार बंधु सहित करीब 100 गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिको ने पर्वो के दौरान कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु, जुलूस के दौरान सड़को पर नीचे झूले हुए बिजली तारों को ऊंचा कराये जाने हेतु, पर्वो के जुलुस में महिला बल के साथ पुलिस की व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन को सुझाव दिया गया। होली पर्व पर शराब पीकर हुड़दंग कर आम नागरिको को परेशान किये जाने वालो पर कार्यवाही हेतु सुझाव दिया गया।
    आगामी पर्वो को शान्ति पूर्वक मनाये जाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया कि सार्वजनिक होलिका प्रतिमा को ऐसे स्थान पर रखे जिससे यातायात एवं आम लोगो का आना जाना बाधित न हो साथ ही बिजली के तारो से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होलिका का दहन किया जाये। समय पर होलिका दहन किया जाये। माननीय न्यायालय के गाईडलाईन के अनुसार बोर्ड परीक्षाओ के मद्देनजर रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न किया जाये एवं रात्रि 10.00 बजे के पूर्व केवल दो साउण्ड बाक्स के साथ ही धीमी आवाज में साउण्ड सिस्टम का प्रयोग किया जायें। फूहड़ एवं अश्लील गाने न बजाये जाये। कार्यक्रम के आयोजन के लिए किसी प्रकार की अवैध चन्दा वसूली नहीं किया जाये। होली के पर्व पर शराब पीकर वाहन चलाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। होली के दिन असुरक्षित नदी, नाले एवं बावड़ी में नहाते समय विशेष सावधानी रखी जाये। सोशल मीडिया में धार्मिक भावनाओ को भड़काने वाले मैसेज या पोस्ट नहीं डाले जाये न ही ऐसे मैसेज व पोस्ट को फारवर्ड किया जाये।

बैठक में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिको पुलिस एवं प्रशासन द्वाbरा नगर में शान्ति की परम्परा को बनाये रखते हुए आगामी सभी पर्वो को मिल जुलकर शान्ति पूर्वक मनाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *