समस्त एसडीओपी ,थाना एवं चौकी प्रभारीयो की मीटिंग आयोजित

समस्त एसडीओपी ,थाना एवं चौकी प्रभारीयो की मीटिंग आयोजित

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने कि अपराधों की समीक्षा

अनूपपुर

 आज दिनांक 18 मार्च 2025 को सोन सभागार, कलेक्ट्रेट कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की मीटिंग आयोजित कर अपराधों की समीक्षा की

बैठक में की गई महत्वपूर्ण समीक्षा:

1. लंबित प्रकरणों की समीक्षा

लंबित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों, लंबित मर्ग और चालानों की थाना-वार समीक्षा।

*2. आगामी त्योहारों की सुरक्षा व्यवस्था*

रंगपंचमी (19 मार्च 2025), चैत्र नवरात्रि (30 मार्च 2025) और ईद-उल-फितर (31 मार्च 2025) के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश।

*3. साइबर अपराधों के लिए विशेष निर्देश*

मोबाइल गुमने की शिकायतों को CEIR पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश।

साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों को NCRP पोर्टल में दर्ज करने का आदेश।

*4. अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था*

धारा 173(8) के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश।

NDPS एक्ट, पशु तस्करी, धारा 34(2) के अंतर्गत जब्त वाहनों को राजसात करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश।

जब्तशुदा मादक पदार्थों के ड्रग विनष्टीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश।

चिन्हित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेने के निर्देश।

SC/ST एक्ट के राहत प्रकरणों एवं लंबित वारंटों की तामील में तेजी लाने के निर्देश।

सीएम हेल्पलाइन और समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के आदेश।

*5. जनता को जागरूक करने की पहल*

गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश।

थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने के निर्देश।

डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश।

उक्त अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री इसरार मन्सूरी, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा, एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ श्री नवीन तिवारी, डीएसपी(अ) एन.एस.ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर श्रीमती ज्योति दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अरिवन्द जैन, थाना प्रभारी चचाई निरी.राकेष उईके, थाना प्रभारी जैतहरी उनि.विपुल शुक्ला, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरी.संजय खलखो, थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेष मरावी, प्रभारी थाना बिजुरी निरी. विकास सिंह, थाना प्रभारी रामनगर उनि. सुमित कौषिक, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी. बीरेन्द्र बरकडे, थाना प्रभारी अमरकंटक निरी. लालबहादुर तिवारी, थाना प्रभारी करनपठार निरी. पी.सी.कोल, चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सोने सिंह परस्ते, चौकी प्रभारी देवहरा उनि.रंगनाथ मिश्रा, चौकी प्रभारी वेंकटनगर उनि.अमरलाल यादव, चौकी प्रभारी सरई उनि. मंगला दुबे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *