सिंगरौली
क्षेत्र के लोकसभा सांसद डॉ राजेश मिश्रा भारतीय मजदूर संघ की एक औपचारिक बैठक में सम्मिलित हुए। सांसद जी के साथ जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह तथा मंडल अध्यक्ष जयन्त संदीप झा भी इस बैठक में मंचासीन रहे। यह बैठक दुधीचुआ परियोजना के सूर्य किरण में सम्पन्न हुई तथा यह महत्वपूर्ण बैठक भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष कमलेंद्र शेखर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सांसद जी के निर्वाचन तथा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात भारतीय मजदूर संघ के साथ यह प्रथम औपचारिक बैठक थी जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
बैठक की औपचारिक शुरुआत भारत माता, भगवान विश्वकर्मा तथा भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दंतोपत्त ठेंगड़ी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुई। अपने स्वागत उद्बोधन में जिलाध्यक्ष कमलेंद्र शेखर शर्मा ने संघ की तरफ से समस्त अतिथियों तथा संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया तथा सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष को बैठक में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बी एम एस जिलाध्यक्ष ने कहा कि 80 के दशक के शुरुआत से हम लोगों ने इस कोयलांचल क्षेत्र में भारतीय मजदूर संघ से जुड़े तथा आज तक राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि मानकर काम कर रहे हैं। श्रमिक के हितों की रक्षा के लिए हमने हर संघर्ष किया किंतु अन्य मजदूर संगठनों की भांति काम को बाधित नहीं किया हम स्वहित के लिए संघर्षरत होते हुवे भी कभी राष्ट्र हित को नहीं भूलते तथा भारत माता की सेवा के लिए सतत प्रयत्नशील रहते हैं। हम संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के उत्थान के लिए काम करते हैं साथ ही राष्ट्रीय हितों को भी सर्वोपरी रखते हैं।
अपने उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह ने कहा कि आपके बीच हम कोई नए नहीं हैं हम सब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही अनुसांगिक अंग हैं तथा हमारा उद्देश्य भी एक ही है। भारतीय मजदूर संघ श्रमिक संगठन के रूप में तथा भारतीय जनता पार्टी एक राजनैतिक संगठन के रूप में कार्य कर रहे हैं और अंततोगत्वा दोनों का उद्देश्य भारत माता की सेवा ही है। भारतीय मजदूर संघ के हर कदम पर भारतीय जनता पार्टी साथ खड़ी है तथा श्रमिकों एवं राष्ट्र हित के लिए हम भारतीय मजदूर संघ के साथ काम करने को तत्पर हैं।
अपने उद्बोधन में सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मेरी यह प्रबल इच्छा थी कि मैं भारतीय मजदूर संघ के बीच एक औपचारिक बैठक में सम्मिलित रहूं और सांसद बनने के पश्चात आज ये सुअवसर आया है कि मैं आपसब के बीच हूं। मैं अपने आप को कतई अलग नहीं समझता, हम सब संघ की पाठशाला से निकले लोग हैं और भारतीय मजदूर संघ तो मेरे अभिभावक की तरह है। इसके संस्थापक माननीय दंतोपत्त ठेंगड़ी जी का भी मुझे सानिध्य प्राप्त रहा है और उनसे मैंने प्रेरणा ली है। सांसद जी ने कहा कि सांसद और जनप्रतिनिधि होने के नाते संगठन से जुड़े सभी श्रमिकों के उत्थान के लिए जो मुझसे जो भी संभव होगा मैं करने का प्रयास करूंगा और आप सब से निवेदन है कि मेरे लायक कोई भी सेवा हो तो आप नि:संकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं संगठन और सरकार के माध्यम से आप सभी श्रमिकों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करूंगा। सांसद जी ने संघ की ओर से रखी गई मांग जोकि ट्रेन क्रमांक 18201-18202 दुर्ग- नौतनवां – दुर्ग एक्सप्रेस के लिए थी जिसका परिचालन गोरख पुर वाराणसी चुनार प्रयागराज सतना कटनी होते हुए दुर्ग के लिए है उसका मार्ग चुनार से चोपन सिंगरौली कटनी होते हुए करने के सुझाव पर कहा कि यथाशीघ्र रेलमंत्री से मिल कर इसका सार्थक प्रयास किया जायेगा तथा कटनी चोपन रेलखंड के दोहरीकरण के पूर्ण होते ही की और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन भी इसी मार्ग से तय किया जाएगा ताकि हमारा यह कोयलांचल और उर्जांचल क्षेत्र रेलवे के क्षेत्र में सम्पन्न हो जाय तथा इसके साथ-साथ सीधे प्रयागराज के लिए नये राजमार्ग एवं हवाई सुविधा के लिए भी प्रयास तेज हैं जिसका शीघ्र परिणाम आपके सामने होगा।
बैठक में मंचीय संचालन का काम भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री शशिपाल सिंह ने किया तथा आभार प्रकट संघ के परियोजना सचिव सुरजीत सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संघ के परियोजना अध्यक्ष पंकज राय, परियोजना सचिव सुरेश यादव, पुरषोत्तम कुमार, राम विलोचन शर्मा, धीरज सिंह, वीर बहादुर सिंह, एन टी पी सी सचिन ध्रुव कुमार, संगठन प्रभारी अब्दुल गनी तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशा यादव, जिला मंत्री विनोद चौबे, सांसद प्रतिनिधि संतोष वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।