लातेहार में गोलीबारी की घटना, 1 मजदूर घायल

लातेहार

झारखंड के लातेहार में गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां के चंदवा जिले में पीएलएफआई के उग्रवादियो ने ईंट भट्ठे पर तांडव किया है। इसके साथ ही उग्रवादियों ने क्रेशर पर गोलीबारी भी की है। इस दौरान एक भट्ठा मजदूर को गोली लग गई है। गोली लगने के बाद मजदूर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार की रात पीएलएफआई संगठन के आधा दर्जन की संख्या में हथियार बंद उग्रवादियों ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़गढ़वा स्थित फिरोज अहमद के ईंट भट्ठे और संतोष कंस्ट्रक्शन के क्रशर साइट पर रात लगभग साढ़े नौ बजे पीएलएफआई के दस्ते ने अचानक धावा बोल दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सभी अपराधी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। सबसे पहले अपराधी ईंट भट्ठा पहुंचे जहां अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरान भट्ठे में मौजूद मजदूरों का मोबाइल छीना। एक मजदूर अलीम अंसारी के कमर में गोली मारी। वो लोहरदगा के रहने वाले हैं।

ईंट भट्ठे में घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादी संतोष कंस्ट्रक्शन के क्रेशर पहुंचे, यहां भी कर्मियों का मोबाइल छीन लिया और वहां कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट की। करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग भी की। जाते-जाते पीएलएफआई संगठन के सूर्या कुजूर उर्फ तूफान जी के नाम से पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेवारी भी ली है। पर्चा में बिना बात किए काम नहीं करने की चेतावनी दी। इधर घटना के बाद भट्ठा मलिक व क्रशर संचालक के द्वारा घायल युवक को चंदवा सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इधर घटना की सूचना के बाद चंदवा पुलिस की टीम भी अस्पताल और घटनास्थल पहुंच घटना की जानकारी ली और पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *