मन्नारा चोपड़ा रैंप वॉक करते-करते नाच उठीं, लेकिन श्वेता तिवारी की 24 साल की बेटी ने ऐसे पछाड़ा

मुंबई

टीवी एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। उनकी स्क्रीन प्रेजेंस से लेकर हर बात तक को लोग बहुत पसंद करते हैं। मन्नारा ने हाल ही में अपना पहला गाना लॉन्च किया और इसके बाद से ही वो चर्चा में बनी हुई हैं। अब उन्होंने साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया है और साथ में डांस भी किया है। मन्नारा को देखकर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ने सुनाया भी है।

मन्नारा चोपड़ा ने रैंप पर चलते हुए डांस भी किया। हरे रंग की साड़ी पहनकर उन्होंने हर किसी का दिल चुरा लिया। मन्नारा चोपड़ा को देखकर हर कोई बस इस बार भी यही कह रहा है कि वो कितनी ओवर एक्टिंग करती हैं। लेकिन मन्नारा को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।

पलक तिवारी ने भी ढाया कहर

दूसरी ओर हैं श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी। पलक ने आइवरी रंग का लहंगा पहना हुआ है और बालों को एक पोनी में बांधा है। उनकी वॉक से हर कोई मंत्रनुग्ध होकर रह गया है। पलक तिवारी ने अपनी चाल से सबको दीवाना बना दिया। उनका रैंप वॉक गेम काफी हाई लग रहा है। फैंस ने कमेंट सेक्शन को तारीफों से भर दिया है।

मन्नारा चोपड़ा का पहला गाना

मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में अपना पहला गाना 'अजीब दास्तान' गाया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'संगीत हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। यह गाना इसलिए खास है क्योंकि इसने क्लासिक्स के प्रति मेरे प्यार को क्रिएटिविटी से मिलाया है। मैं कुछ ऐसा बनाना चाहती थी जो पर्सनल होने के साथ-साथ अच्छा भी लगे और मुझे उम्मीद है कि लोग इससे उसी तरह जुड़ेंगे जैसे मैं जुड़ती हूं।'

असली नाम है बार्बी हांडा

हरियाणा के अंबाला कैंटोनमेंट में बार्बी हांडा के नाम से जन्मीं 33 साल की एक्ट्रेस ने 40 से अधिक ऐड्स में काम किया है। अपनी एक्टिंग की शुरुआत से पहले उन्होंने एक फैशन डिजाइनर और कोरियोग्राफर के रूप में काम किया। उन्होंने हिप हॉप और बेली डांसिंग जैसे डांस में भी ट्रेनिंग ली है।

मन्नारा चोपड़ा की फिल्में और 'बिग बॉस'

मन्नारा ने 2014 में अभिनय की दुनिया में कदम रखा और तेलुगू, तमिल, हिंदी और कन्नड़ जैसी भाषाओं की फिल्मों में काम किया। उन्होंने 2014 की तेलुगू फिल्म 'प्रेमा गीमा जंथा नाई' से श्रीराम चंद्रा के साथ एक्टिंग की शुरुआत की। बिग बॉस के बाद से भी मन्नारा काफी फेमस हो गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *