रायसेन
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक बड़ा कार हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। कार बिहार से इंदौर जा रही थी, तभी अचानक कार खाई में पलट गई और कार में सवार 6 लोगों की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार परिवार बिहार से शादी करके लौट रहा था। दुर्घटना के दौरान कार में दूल्हा-दुल्हन भी सवार थे, जो बुरी तरह से जख्मी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तूफान गाड़ी में सवार सभी 9 लोग इंदौर के चंदननगर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं, जो बिहार के पटना में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। लौटते वक्त कार में दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के अन्य सदस्य सवार थे। बताया गया है कि इस भीषण हादसे में दो साल की मासूम बच्ची की भी मौके पर ही मौत हो गई।
ड्राइवर को लगी झपकी
यह हादसा रायसेन के सुल्तानपुर इलाके में हुआ है। बम्होरी ढाबे के पास कार पुलिया पार कर रही थी। तभी अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी। इस हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही को बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो कार चलाते समय ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसकी वजह से उसने कार से संतुलन खो दिया और यह भीषण हादसा देखने को मिला।
कार में सवार थे 9 लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा आज यानी सोमवार की सुबह 7 बजे देखने को मिला है। कार में कुल 9 लोग सवार थे। हादसे के दौरान 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं। तीनों घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पटना से लौटा था परिवार
बता दें कि सभी लोग शादी के सिलसिले में पटना गए थे। मध्य प्रदेश के इंदौर से बारात पटना के लिए रवाना हुई थी। कार में सवार सभी लोग शादी में शिरकत करके लौट रहे थे। तभी अचानक यह गंभीर हादसा हो गया। इस घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
हादसे में इनकी हुई मौत
वाहन खाई में गिरने से मोहनलाल कुरील पुत्र महावीर प्रसाद (68), चंदा देवी पुत्र मोहनलाल (60), नरेंद्र पुत्र बालाराम चोपड़ा (30) , सरिता पत्नी रवि खोलवाल (25) , तस्वी उर्फ चीनू (2), ड्राइवर सुनील की मौत हेा गई।
तीन लोग हुए घायल
दुर्घटना में दीपक पुत्र बालाराम चोपड़ा, संगीता पति दीपक चोपड़ा (25) और रवि खोलवाल पुत्र भगीरथ (27) घायल हो गए हैं। घायलों में शामिल दीपक चोपड़ा दूल्हा है और संगीता दुल्हन है। दोनों परिवार बिहार के सुपौल जिले से शादी कर लौट रहे थे। घायल दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के जीजा को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ड्राइवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा
घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पुलिया से सीधे नीचे गिर गई।
सड़क की हालत खतरनाक
यह हादसा नेशनल हाईवे-12 (जयपुर-जबलपुर मार्ग) पर बम्होरी गांव के पास हुआ, जहां सड़क की हालत पहले से ही संकरी और खतरनाक मानी जाती है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों की याद दिला दी है। पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।