भोपाल
मण्डल रेल प्रबन्धक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझ-बूझ एवं सजगता का परिचय देते हुए संभावित असामान्य घटनाओं को टालने वाले 50 रेलकर्मियों को मंडल कार्यालय में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया।
इन रेलकर्मियों ने अपनी सूझ-बूझ, सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही से गंभीर दुर्घटनाओं को रोकने का प्रशंसनीय कार्य किया है। इनके प्रयासों से न केवल रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई बल्कि रेलवे संपत्ति की भी सुरक्षा हुई। रेल प्रशासन कर्मचारियों के समर्पण, तत्परता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता है और भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने हेतु प्रेरित करता है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने कर्मचारियों के उत्साह, सजगता एवं समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए रेलकर्मियों को निरंतर प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वय रश्मि दिवाकर एवं योगेन्द्र बघेल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित रेलकर्मी:
1. मनोज, ट्रैक मेन्टेनर, खिरकिया
2. सूरज कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, खिरकिया
3. हरिकेश पाल, ट्रैक मेन्टेनर, खिरकिया
4. अंकित जैन, ट्रैक मेन्टेनर, खिरकिया
5. दीनदयाल कोली, मेट, इटारसी
6. दीपक, ट्रैक मेन्टेनर, खंडवा
7. लखन अहिरवार, पेट्रोलमैन
8. इमरान मोहम्मद, की-मैन, भोपाल
9. अरविंद कुमार चौधरी, ट्रैक मेन्टेनर, बीना
10. महेन्द्र यादव, ट्रैक मेन्टेनर, बीना
11. पदम सिंह धाकड़, पेट्रोलमैन
12. विनोद कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, तलवाड़िया
13. लखन लाल, ट्रैक मेन्टेनर, टिमरनी
14. जितेंद्र नागोरे, ट्रैक मेन्टेनर, टिमरनी
15. राजेश, ट्रैक मेन्टेनर, टिमरनी
16. नीरज मिश्रा, गेटमैन, हरदा
17. कृष्ण कुमार, मालगाड़ी प्रबंधक, बीना
18. अय्यूब खान, कॉटे वाला, शाडोरा
19. डी.के. जैन, उप स्टेशन प्रबंधक, बीना
20. वी. के. माधव, स्टेशन प्रबंधक, गुलाबगंज
21. सोनू कुशवाहा, कॉटे वाला, गुलाबगंज
22. जय सिंह मीना, केबिनमैन, छुलेटा
23. शीतल कुमार, वरिष्ठ गुड्स मैनेजर, इटारसी
24. नीलेश अहिरवार, गुड्स मैनेजर, बीना
25. नितेश तिवारी, वरिष्ठ गुड्स मैनेजर, इटारसी
26. संतोष मौर्य, वरिष्ठ गुड्स मैनेजर, भोपाल
27. हेमंत दीक्षित, उप स्टेशन प्रबंधक, महादेवखेड़ी
28. सतीश कुमार प्रजापति, कॉटे वाला, बरेठ
29. राम अवतार पटेल, कॉटे वाला, बरेठ
30. रितेश यादव, मालगाड़ी प्रबंधक, इटारसी
31. योगेन्द्र विश्वकर्मा, मालगाड़ी प्रबंधक, इटारसी
32. अमित कुमार, मालगाड़ी प्रबंधक, इटारसी
33. लक्ष्मण केवट, मालगाड़ी प्रबंधक, इटारसी
34. सूर्यकांत पाठक, मालगाड़ी प्रबंधक, इटारसी
35. आकाश रघुवंशी, मालगाड़ी प्रबंधक, इटारसी
36. दीपक कुमार पटेल, उप स्टेशन प्रबंधक, छनेरा
37. सुनील नागले, लोको पायलट, भोपाल
38. यशवंत साहू, सहायक लोको पायलट, भोपाल
39. विमल सैनी, लोको पायलट, भोपाल
40. अभिषेक सिंह भदौरिया, सहायक लोको पायलट, भोपाल
41. आदित्य कुमार बाथरे, लोको पायलट, इटारसी
42. कमल कुमार शाक्य, सहायक लोको पायलट, इटारसी
43. ए. के. श्रीवास्तव, लोको पायलट, बीना
44. सतीश कुमार, सहायक लोको पायलट, बीना
45. शशि भूषण साहू, लोको पायलट, भोपाल
46. अरुण कुमार सिंह, सहायक लोको पायलट, भोपाल
47. आलोक नैयर, लोको पायलट, भोपाल
48. राजबहादुर चौरसिया, सहायक लोको पायलट, भोपाल
49. दुर्गेश बहनवाल, हेल्पर, भोपाल
50. मनोज रैकवार, टेक्नीशियन-01 (कैरेज एवं वैगन), भोपाल स्टेशन