बेगूसराय
बिहार के बेगूसराय में 5 बच्चों की मां को एक बच्चे के पिता के साथ आपत्तिजनक हालत में लोगों ने पकड़ा लिया. जिसके बाद लोगों ने पहले प्रेमी की पिटाई की फिर दोनों की जबरन शादी करा दी. वहीं, लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पूरा मामला मुफस्सिल थाना के सुजा गांधी ग्राम का है.
बताया जाता है कि मंगलवार को गांव के पप्पू महतो की पत्नी 5 बच्चे की मां का गांव में रह रहे डाटा ऑपरेटर विकास कुमार के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. तीन माह पहले भी दोनों को लोगों ने पकड़ लिया था. हालांकि, तब पंचायत कर मामले का रफा-दफा कर दिया गया था. लेकिन मंगलवार को लोगों ने एक बार फिर गांव के बाहर दोनों को मिलते देख लिया. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और दोनों को पकड़ कर पहले पिटाई की फिर सामुदायिक भवन में बंद कर दिया.
बाद में गांव वालों ने दोनों की शादी करा दी. विकास ने बताया कि वह साहेबपुर कमाल प्रखंड अंतर्गत डाटा ऑपरेटर है और एक बच्चे का पिता भी है. वह नई पत्नी के साथ-साथ दोनों बीवियों के साथ रहना चाहता है. उसने कहा कि गांव वालों ने उनकी जबरन शादी कराई है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस सुजा गांव पहुंची और दोनों प्रेमी-प्रेमिका को थाना ले गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि डाटा ऑपरेटर साहेबपुर कमाल का रहने वाला है. वह सूजा में जमीन खरीद कर घर बना कर रहता है. यहीं पर उसका 5 बच्चों की मां से प्रेम-प्रसंग चलने लगा. मंगलवार को दोनों को लोगों ने गांव के बाहर पकड़ लिया. इससे पहले भी दोनों को पकड़ा गया था, लेकिन तब पंचायत करके हिदायत दी गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी दोनों नहीं माने. मंगलवार को जब दोनों को दोपहर में पकड़ा गया तो गांव वालों ने शादी करा दी. वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि सूचना पर दोनों को थाने लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.