पूर्णिया
पूर्णिया में एक बहुत दुखद घटना हुई है। एक पिता ने शक की वजह से अपनी छोटी बेटी की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से परिवार में बहुत गम छा गया है। पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। हत्यारोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना भवानीपुर थाना क्षेत्र के गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव की है। बच्ची की मां ने अपने पति ब्रह्मदेव कुमार, सास और देवर पर हत्या का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मृतक बच्ची का नाम जानवी कुमारी (18 माह) है और वह भमेठ गांव की रहने वाली थी।
मृतक जानवी कुमारी की मां हिना कुमारी ने बताया कि उनका पति, सास और देवर जन्म से ही जानवी को किन्नर समझते थे। हिना ने कहा कि पहले भी उसके पति ने अपनी मासूम बेटी को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह बच्ची को बचा चुकी है। हिना ने बताया कि मंगलवार को वह मक्का छीलने बहियार गई हुई थी। इसी दौरान उसका पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी और देवर कैलाश राम के कहने पर जानवी की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी। जब वह घर वापस आई तो उसके पति ने उसका पैर पकड़कर कहा कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है और वह इस बात को किसी से न बताए। हिना कुमारी ने कहा कि उसका पति, सास और देवर अपनी बेटी को किन्नर समझकर उसकी हत्या की है।
जब घटना की खबर मिली, तो भवानीपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृत बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पूर्णिया GMCH भेज दिया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची के हत्यारे पिता ब्रह्मदेव कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।