लॉर्ड्स में बुमराह ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, कपिल देव पीछे छूटे, अकरम की भी बराबरी की

लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत का स्कोर 145/3, राहुल की फिफ्टी

बुमराह ने रचा इतिहास! लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट, कपिल देव को पछाड़ा, कई दिग्गज पीछे छूटे

लॉर्ड्स 

भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन (11 जुलाई) का खेल समाप्त हो चुका है. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने दूसरे दिन स्टम्प तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 145 रन बना लिए. ऋषभ पंत 19 और केएल राहुल 53 रन पर नाबाद हैं. राहुल ने 113 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके जड़े हैं. वहीं ऋषभ ने 33 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके जड़े हैं.

दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला गया था, जिसमें इंग्लिश टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी. फिर एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत ने वापसी करते मेजबान टीम को 336 रनों से पराजित किया था. अब लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतने के इरादे से दोनों टीमें उतरी हैं.

बुमराह ने रचा इतिहास! लॉर्ड्स टेस्ट में 5 विकेट, कपिल देव को पछाड़ा, कई दिग्गज पीछे छूटे

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 23 ओवर्स की गेंदबाजी में 74 रन दिए और पांच विकेट झटके. बुमराह ने हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को बोल्ड किया. वहीं क्रिस वोक्स को उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. बुमराह की धारधार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई.

बुमराह ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके हैं. बुमराह का नाम अब परंपरा के मुताबिक लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया है. जसप्रीत बुमराह अब विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 13वीं बार विदेश में टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. बुमराह ने पूर्व कप्तान कपिल देव को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 12 मौकों पर ये उपलब्धि हासिल की थी. ईशांत शर्मा (9 बार) इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल (भारतीय गेंदबाज)
13- जसप्रीत बुमराह (35* टेस्ट)
12- कपिल देव (66 टेस्ट)
9- ईशांत शर्मा (63 टेस्ट)
8- जहीर खान (54 टेस्ट)
7- इरफान पठान (15 टेस्ट)

जसप्रीत बुमराह ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) कंट्रीज में 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है. बतौर एशियाई गेंदबाज SENA कंट्रीज में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में बुमराह अब संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ चुके हैं. बुमराह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की बराबरी कर ली है. अकरम ने भी SENA कंट्रीज में 11 मौकों पर टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके थे. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 10 पांच विकेट हॉल के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

बुमराह का 15वां पांच विकेट हॉल

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में 15वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में चार-चार बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. वहीं साउथ अफ्रीका ने तीन बार उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया. वेस्टइंडीज और भारत में बुमराह दो-दो मौकों पर ये उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे.

भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत में कुछ खास नहीं रही. यशस्वी जायसवाल (13 रन) दूसरे ही ओवर में जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए, जो 4 साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे. यहां से केएल राहुल और करुण नायर के बीच दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप हुई. करुण नायर को बेन स्टोक्स ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. करुण नायर ने 4 चौके की मदद से 62 बॉल पर 40 रन बनाए. शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. यहां से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने दूसरे दिन भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

इंग्लैंड की पहली पारी: रूट का शतक, बुमराह के 5 विकेट
पहली पारी में इंग्लैंड को बेन डकेट (23 रन) और जैक क्राउली (18 रन) ने सधी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े. नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में डकेट और क्राउली को चलता किया. यहां से ओली पोप और जो रूट के बीच 109 रनों की शतकीय पार्टनरशिप हुई. रवींद्र जडेजा ने ओली पोप (44 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11 रन) को बोल्ड किया. ब्रूक के आउट होने के बाद जो रूट और बेन स्टोक्स के बीच पांचवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई.

दूसरे द‍िन सबसे पहले जो रूट ने अपना 37वां शतक पूरा क‍िया. हालांकि, कुछ देर बाद जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स को 44 रन पर आउट कर भारत को पांचवीं सफलता द‍िलाई. शतक जड़ने के कुछ देर बाद जो रूट भी 104 रन पर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर क्रिस वोक्स (0) भी व‍िकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे.

यहां से जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप के दौरान जेमी स्मिथ ने 52 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. मोहम्मद सिराज ने स्मिथ को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा. स्मिथ ने 6 चौके की मदद से 56 गेंदों पर 51 रन बनाए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जोफ्रा आर्चर को बोल्ड करके पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए.

नौ विकेट गिरने के बाद ब्रायडन कार्स ने अपने कंधों पर जिम्मेदारी ली. कार्स ने छह चौके और एक सिक्स की मदद से 77 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. कार्स को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया, जिसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त हो गई. कार्स ने 83 बॉल पर 56 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके. वहीं मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. रवींद्र जडेजा ने भी एक विकेट झटका.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *