मोकामा
बिहार के पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लिए तीसरे दौर की मतगणना शुरू होते ही, शुरुआती रुझानों में जेल में बंद जनता दल (यूनाइटेड) उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की उम्मीदवार वीणा देवी से 700 वोटों के कांटे के अंतर से आगे चल रहे हैं।
वहीं, जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष 10,536 वोटों से पीछे चल रहे हैं। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) की वेबसाइट के अनुसार, बिहार में कांटे की टक्कर चल रही है, जहां जदयू 63 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) 61 सीटों पर आगे चल रही है। विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 34 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 11 विधानसभा सीटों पर आगे है।
बता दें कि दुलारचंद यादव की हत्या के बाद मोकामा एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि इस घटना के कारण चुनावी जंग प्रभावित हो सकती है। इस साल, बिहार के पटना जिले के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग दो बाहुबलियों- अनंत सिंह और सूरजभान सिंह – के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जो इस क्षेत्र की राजनीतिक कहानी पर हावी हैं।