इंतज़ार ख़त्म: भारत में तय हुई Vivo X300 सीरीज़ की लॉन्च डेट, मिलेगा दमदार कैमरा सेटअप

नई दिल्ली

वीवो की फ्लैगशिप X300 सीरीज का आगाज इंडिया में होने जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि 2 दिसंबर को वह भारत में vivo X300 सीरीज के स्‍मार्टफोन पेश करेगी। अभी 2 फोन लाए जाने की बात सामने आ रही है। इनमें vivo X300 और vivo X300 प्रो मॉडल शामिल हैं। प्रो मॉडल को ड्यून ब्राउन और फैंटम ब्‍लैक कलर्स में लाया जाएगा। बेस मॉडल यानी एक्‍स300 को समिट रेड, फैंटम ब्‍लैक और मिस्‍ट ब्‍लू कलर्स में लॉन्‍च किया जाएगा। वीवो एक्‍स सीरीज कंपनी की प्रीमियम सीरीज है। चीन में इसे पहले ही लॉन्‍च किया जा चुका है। ग्‍लोबल लॉन्‍च भी शुरू हो गए हैं। अब भारत की बारी है।

दोनों फोन में 200 मेगापिक्‍सल कैमरा
अब तक आई जानकारी के अनुसार, Vivo X300 सीरीज के दोनों मॉडलों में 200 मेगापि‍क्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया जाएगा। एक्‍स300 मॉडल में मिलने वाला 200 एमपी का मेन कैमरा, सैमसंग एचपीबी सेंसर होगा। उसके साथ 50 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्‍सल का LYT602 पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा और टेल‍िमैक्रो को भी सपोर्ट करेगा।
वहीं, प्रो मॉडल में मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का LYT828 सेंसर होगा। उसके अलावा 50 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। तीसरा कैमरा 200 मेगापिक्‍सल का सैमसंग एचपीबी सेंसर होगा। दोनों ही फोन्‍स में कंपनी ने 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा देने की तैयारी की है।

वनप्‍लस 15 से बड़ा सेल्‍फी कैमरा
वीवो एक्‍स 300 सीरीज में हाल में लॉन्‍च हुए वनप्‍लस 15 स्‍मार्टफोन से बड़ा सेल्‍फी कैमरा मिलने वाला है। वनप्‍लस 15 में 32 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है, जबकि वीवो एक्‍स 300 सीरीज में 50 मेगापिक्‍सल सेल्‍फी कैमरा मिलने जा रहा है।

मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर
वीवो एक्‍स300 सीरीज को चीन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया गया था। भारत में भी यह स्‍मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ आएंगे। इन दिनों स्‍मार्टफोन कंपनियां फोटोग्राफर किट को काफी प्रमोट कर रही हैं। वीवो ने भी एक्‍स300 सीरीज के साथ प्रो मॉडल के लिए किट उतारी है। यह फोन की कैमरा क्षमता को बेहतर बनाती है। हालांकि अगर भारत में यह किट लाई जाती है तो बाकी देशों की तरह ही इसे अलग से बेचा जाएगा। माना जा रहा है कि दिसंबर से ही वीवो एक्‍स300 सीरीज खरीदारी के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *