कांग्रेस में बड़ा बदलाव: रीना बौरासी बनीं प्रदेश अध्यक्ष, सेवादल में भी हुई चौंकाने वाली नियुक्ति

भोपाल
 मध्य प्रदेश कांग्रेस में संगठन विस्तार की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी कड़ी में बदलाव करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इंदौर की तेज़तर्रार नेत्री रीना बौरासी को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वे विभा पटेल की जगह लेंगी, जो मार्च 2022 से इस पद पर थीं।

 विभा पटेल की जगह रीना बौरासी

पूर्व महापौर विभा पटेल के स्थान पर अब इंदौर के सांवेर क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं रीना बौरासी को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन इन्हें एक सशक्त चेहरा मानता है, खासकर महिला नेतृत्व को मजबूत करने के लिए।

अवनीश भार्गव को बड़ी जिम्मेदारी
बैरसिया (भोपाल) के रहने वाले अवनीश भार्गव को मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल का मुख्य संगठक नियुक्त किया गया है। वे सागर, विदिशा, उज्जैन समेत कई जिलों में संगठन का काम संभाल चुके हैं।

मालवा का कांग्रेस संगठन पर दबदबा

इस समय एमपी कांग्रेस के कई शीर्ष पदों पर मालवा अंचल के नेता काबिज हैं—

जीतू पटवारी (पीसीसी चीफ) — इंदौर

उमंग सिंघार (नेता प्रतिपक्ष) — धार

अब महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी मालवा से इसके अलावा आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया रतलाम से और प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम बैतूल से आते हैं।

कुल मिलाकर, इन नई नियुक्तियों के साथ कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आगामी चुनावी तैयारियों में संगठन को नए चेहरे, ऊर्जा और संतुलन के साथ मैदान में उतारा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *