दिग्विजयसिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का 4 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल राजनैतिक दलों की बैठक में शामिल होने चुनाव आयोग पहुंचा

श्री सिंह ने चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी का पक्ष रखा
भोपाल

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंप लगाय गया था, जिसमें सभी राजनैजिक दलों को बुलाया गया था, जिसमें चुनाव को लेकर सुझाव मांगे गये थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया, महेन्द्र जोशी, अजय गुप्ता आदि का एक प्रतिनिधि मंडल बैठक में शामिल हुये और चुनाव आयोग के समक्ष पार्टी की ओर से श्री सिंह सहित कांग्रेस नेताओं ने अपना पक्ष रखा।

श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मंे चुनाव आयोग की बैठक में पहुंचे प्रतिनिधि मंडल नेे चुनाव आयोग से अपनी चर्चा में कहा कि प्रदेश भर में मतदाता सूची अपडेट की जाये, फर्जी नाम हटाये जाये, मतदाता सूची कलर पिं्रट में निकाली जाये, मतदाता सूची की स्लिप को मतदाता को दी जाये, मतदान के बाद फार्म सी दिया जाये, जहां पर 1000 वोट से कम कोई प्रत्याशी जीतता है, वहां पर दोबारा गिनती होना चाहिए। नाम जोड़ने घटाने की प्रक्रिया चुनाव पूर्व में की जानी चाहिए। चुनाव के दौरान शासकीय खर्चे के रेट लगाये जाते हैं, वह बड़े हुए लगाये जाते हैं, उन पर रोक लगाकर सीमित किया जाना चाहिए।

श्री धनोपिया ने कहा कि भाजपा द्वारा 39 प्रत्याशी घोषित किये गये हैं, शिवराजसिंह चौहान खुद शासकीय खर्चे पर प्रचार कर रहे हैं, उस पर रोक लगायी जानी चाहिए। प्रत्याशी के चुनाव खर्च पर रोक लगायी जाना चाहिए। इन प्रत्याशियों द्वारा की जा रही राशि का खर्च चुनाव खर्च में जोड़ा जाना चाहिए। अधिकारियों को चुनाव प्रचार से दूर रखा जाना चाहिए। इकबाल सिंह बैस जो कि पोषण आहार योजना के अंतर्गत घोटाले में संलिप्त पाये गये है कि लोकायुक्त में शिकायत की गई है, उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न कराये जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *