डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में एक बड़ा दावा किया, की गई थी जगह की रेकी, उड़ाया था ड्रोन

वॉशिंगटन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के मामले में एक बड़ा दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप पर हमला करने से पहले हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने रैली से पहले रैली स्थल पर ड्रोन उड़ाकर रेकी थी और हवाई फुटेज को कैप्चर किया था। अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जांच अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट में दावा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के लिए जिम्मेदार सुरक्षा चूक को उजागर करती है।

WSJ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने डोनाल्ड ट्रंप की रैली से पहले बटलर फार्म शो ग्राउंड का सर्वे करने के लिए 13 जुलाई को पहले से तय उड़ान पाथ पर ड्रोन उड़ाया था। पूर्व निर्धारित पाथ से संकेत मिलता है कि थॉमस मैथ्यू क्रूक्स ने संभवतः कार्यक्रम स्थल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए ड्रोन को कई बार उड़ाया होगा। इसके अलावा ट्रंप अभियान द्वारा 3 जुलाई को कार्यक्रम की घोषणा करने और 7 जुलाई को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के तुरंत बाद ही हमलावर क्रूक्स ने रैली स्थल की खोजबीन शुरू कर दी थी। आगे की जांच के लिए वह कुछ दिनों बाद फार्म शो ग्राउंड पर भी गया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जांचकर्ताओं को ग्राउंड के पास खड़ी क्रूक्स की कार में कई अल्पविकसित विस्फोटक मिले, साथ ही एक बैलिस्टिक वेस्ट जिसमें तीन 30-राउंड मैगजीन थीं, जिससे पता चलता है कि उसका इरादा अधिक नुकसान पहुंचाने का था।

अधिकारियों ने बताया है कि बटलर से लगभग 80 किलोमीटर दूर एक कस्बे में रहने वाला क्रुक्स ने सारे काम अकेले ही किए थे और अधिकारी उसकी किसी भी मजबूत वैचारिक या राजनीतिक झुकाव की पहचान नहीं कर पाए हैं। वह अपने माता-पिता के साथ रहता था, एक रिटायरमेंट होम में काम करता था और हाल ही में सामुदायिक कॉलेज से स्नातक हुआ था। जांच ब्यूरो द्वारा ब्रीफ किए गए नेताओं के अनुसार, उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों- एक लैपटॉप और दो सेलफोन की तलाशी ली गई। हाल ही में इंटरनेट पर उसकी सर्चेस में ट्रंप, राष्ट्रपति जो बाइडन, बटलर रैली की तारीखों और आगामी डेमोक्रेटिक कन्वेंशन के बारे में जानकारी शामिल थी। इसके अलावा, हमलावर ने एफबीआई निदेशक रे, अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड और ब्रिटिश शाही परिवार के एक सदस्य के लिए भी सर्च किया था।

'अमेरिकी लोगों की सेवा करने वाली सरकार देने को प्रतिबद्ध'
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर जानलेवा हमले के बाद अमेरिकी जनता द्वारा दिए गए समर्थन और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने संकल्प पर अडिग हैं और अमेरिकी जनता की सेवा करने वाली सरकार बनाने को प्रतिबद्ध हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने से पहले दिया। रिपब्लिकन पार्टी ने मिलवाउकी में बृहस्पतिवार को आयोजित अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में ट्रंप को तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। ट्रंप (78) ने कहा, '' आज रात मैं श्रद्धा और आस्था से एवं गर्व से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन स्वीकार करता हूं।'' पेनसिल्वेनिया में शनिवार को ट्रंप पर असफल जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों के साथ विश्वास, ताकत और उम्मीद के साथ खड़े हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *