मिड-डे मील के दौरान अंडा न मिलने को लेकर पूछा तो स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी

तिरुवन्नामलाई
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल में पांचवीं कक्षा के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई क्योंकि उसने मिड-डे मील (दोपहर भोजन) के दौरान अंडा न मिलने को लेकर पूछ लिया था। इस घटना का वीडियो चौथी कक्षा के छात्र ने अपनी टीचर के मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना 2 अप्रैल की बताई जा रही है, जब छात्र ने रसोइया लक्ष्मी से पूछा कि उसे अंडा क्यों नहीं दिया गया। लक्ष्मी और सहायक रसोइया मुनियम्मल ने दावा किया कि 43 उबले अंडों में से तीन अंडे छीलते समय टूट गए थे और उन्होंने अगले दिन अंडा देने का आश्वासन दिया। छात्र द्वारा नाराजगी जताने पर रसोइया लक्ष्मी ने अपना आपा खो दिया और झाड़ू से उसकी पिटाई कर दी।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो छात्र के माता-पिता तक पहुंचा, जो स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य हैं। इसके बाद मामला सोशल मीडिया पर फैल गया, और जिला प्रशासन हरकत में आया। सामाजिक कल्याण आयुक्त आर. लिली ने खुद स्कूल का दौरा किया और छात्र, उसके अभिभावकों, शिक्षकों, रसोइयों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 43 छात्र हैं और दो शिक्षक, एक रसोइया तथा एक सहायक रसोइया तैनात हैं।

जांच के बाद, पोलूर खंड विकास अधिकारी ने तत्काल रसोइया लक्ष्मी और सहायक मुनियम्मल को निलंबित कर दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 131 (गंभीर उकसावे के बिना हमला) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 (बाल क्रूरता की सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की शिकायत स्कूल की शिक्षिका फ्लोरा द्वारा की गई, जिन्हें अब एडापीरी पंचायत संघ मध्य विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है।

राज्य की सामाजिक कल्याण और महिला सशक्तिकरण मंत्री पी. गीता जीवन ने कहा कि "द्रविड़ मॉडल सरकार" बच्चों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर शुक्रवार को जानकारी दी कि दोषी रसोइयों को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया। अब विद्यालय में नए रसोइया और सहायक रसोइया की नियुक्ति की गई है ताकि छात्रों को अंडे सहित पौष्टिक भोजन मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *