आईपीएल 2025 के सीजन में एक नया और दिलचस्प पहलू जुड़ने जा रहा, कोहली का दोस्त रहा ये क्रिकेटर करेगा अंपायरिंग

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 के सीजन में एक नया और दिलचस्प पहलू जुड़ने जा रहा है। भारत के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर तन्मय श्रीवास्तव अब आईपीएल में अंपायर की भूमिका निभाएंगे। यह खबर क्रिकेट फैंस के लिए खास है, क्योंकि तन्मय श्रीवास्तव ने 2008 के अंडर-19 विश्व कप में विराट कोहली के साथ खेला था और वो दोनों अच्छे दोस्त भी हैं। उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान थे और तन्मय श्रीवास्तव ने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण 46 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब क्रिकेट में अपनी भूमिका बदलते हुए तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल 2025 में अंपायर के तौर पर मैदान में नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका आधिकारिक ऐलान किया है, जिसे यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है।

तन्मय श्रीवास्तव का क्रिकेट करियर और अंपायरिंग का सफर
तन्मय श्रीवास्तव का क्रिकेट करियर भी काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने 2008 और 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए आईपीएल खेला था। हालांकि, उनका आईपीएल में प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा, क्योंकि 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए, जिसमें से 7 रन एक ही मैच में आए थे। उनका आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं चला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका अनुभव बहुत समृद्ध है। उन्होंने कुल 90 फर्स्ट क्लास मैच, 44 लिस्ट ए मैच और 34 टी20 मैच खेले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 4918 रन बनाए हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 1728 रन और टी20 क्रिकेट में 649 रन बनाए हैं। उनका क्रिकेट करियर भले ही छोटा रहा हो, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके अनुभव ने उन्हें अंपायरिंग की दिशा में आगे बढ़ने का एक मजबूत आधार दिया।
 
अंपायरिंग में तन्मय का नया कदम
तन्मय श्रीवास्तव ने पांच साल पहले क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था और तब से वह अंपायरिंग की दिशा में कदम बढ़ा चुके थे। अब बीसीसीआई ने उन्हें आईपीएल 2025 में अंपायर के तौर पर चुना है, जो उनके करियर का एक नया अध्याय होगा। तन्मय का अनुभव और क्रिकेट के प्रति गहरी समझ उनके अंपायरिंग में सहायक साबित होगी। आईपीएल 2025 में उनकी अंपायरिंग का अनुभव निश्चित रूप से क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी आकर्षक रहेगा, क्योंकि वे अपने क्रिकेट करियर के दौरान अंपायरों के फैसलों को लेकर जो अनुभव और समझ विकसित कर चुके हैं, वह उन्हें इस भूमिका में मदद करेगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ का ऐलान
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि तन्मय श्रीवास्तव इस बार आईपीएल में अंपायरिंग करेंगे। यह उनके लिए एक बड़ा सम्मान है और इससे साबित होता है कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उनका खेल के प्रति प्यार और समर्पण कायम है। उनकी अंपायरिंग के चलते फैंस को और भी रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *