ग्वालियर
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक निजी अस्पताल में महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। रतन ज्योति हॉस्पिटल में काम करने वाली 24 वर्षीय महिला कर्मचारी ने पड़ाव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। महिला कर्मचारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम करीब पौने छह बजे जब वो अस्पताल में ही थी, उसी दौरान अनजान युवक ने पीछे से आकर उसके सीने को पकड़ लिया और उसे चूम लिया।
महिला कर्मी ने शोर शराबा मचाया तो स्टाफ के लोग आ गए और अश्लील छेड़छाड़ करने वाले को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी भिंड जिले का रहने वाला हरिओम मिश्रा है, जो ग्वालियर के थाटीपुर में रहकर प्रायवेट नौकरी करता है। सूचना मिलते ही पड़ाव पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पीड़िता की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने आरोपी हरिओम मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।