मुंबई
चाकू से हुए जानलेवा हमले के बाद सैफ अली खान वापस काम पर लौट आए हैं। वह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में उन्होंने एक प्रेस इवेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अभिनेता ने कतर के दोहा में, सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड पर एक घर खरीदा है।
बोले- ‘वह बहुत सेफ है’
इवेंट के दौरान सैफ ने कहा, ‘छुट्टियों के लिए दूसरे घर को लेकर कुछ चीजें हैं जिनके बारे में मैं सोचता हूं। एक तो यह कि यह बहुत दूर नहीं है और आसानी से पहुंचा जा सकता है। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बहुत सुरक्षित है और वहां रहना बहुत अच्छा लगता है।’ अभिनेता ने उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में 16 जनवरी को हुए जानलेवा हमले के तीन महीने बाद कही है।
पहली नजर में पसंद आ गया घर
घर को लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं वहां कुछ काम करने गया था। मैं किसी चीज की शूटिंग कर रहा था। मैं प्रॉपर्टी में रुका और मुझे लगा कि यह शानदार है। प्राइवेसी और कंफर्ट के साथ वह मुझे पसंद आया।’ अभिनेता ने कहा कि जरूरी बात यह है कि अगर आप शांति और एकांत के तलाश में हैं तो यह बेहतर है।
परिवार के साथ जाएंगे हॉलीडे होम
अभिनेता ने कहा कि वह अगली बार अपने परिवार, पत्नी करीना कपूर के बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ प्रॉपर्टी पर जाने के लिए उत्सुक हैं। दोहा में हाल ही में खरीदी गई प्रॉपर्टी के अलावा, सैफ के पास लंदन और गस्ताद में भी घर हैं। भारत में, बांद्रा अपार्टमेंट के अलावा, वह अक्सर हरियाणा में पटौदी पैलेस की अपनी पैतृक घर भी जाते हैं।