एयरटेल का नया 195 रुपये का प्लान: उड़ानों में रोमिंग सेवा के साथ ऑफर

एयरटेल ने नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह प्लान 195 रुपये में पेश किया गया है। इस प्लान में इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा मिलेगी, लेकिन अगर आपने 2997 रुपये प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स ने 3999 रुपये या उससे ज्यादा का रोमिंग पैक ले रखा है, तो वो फ्री में इन-फ्लाइट रोमिंग की सुविधा का लुत्फ उठा पाएंगे। एयरटेल की इन फ्लाइट रोमिंग सर्विस में वॉयस, डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है।

पोस्टपेड रिचार्ज

195 रुपये वाले पोस्टपेट प्लान में 250MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग के साथ 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा।
एयरटेल के 295 रुपयेय वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग SMS की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 100SMS आउटोगोइंग SMS की सुविधा दी जाएगी। यह प्लान भी 24 घंटे का होगा।595 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही 100 SMS आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा।

प्रीपेड प्लान

195 रुपये के प्लान में 250MB डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 आउटगोइंग SMS दिए जाएंगे। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आएगा।
295 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉल और 100 आउटगोइंग SMS की सुविधा दी जाएगी। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है।595 रुपये वाले प्लान में 1 जीबी डेटा के साथ 100 मिनट आउटगोइंग कॉलिंग और 100 sms दिए जा रहे हैं। यह प्लान 24 घंटे की वैधता के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *