शिमला
शिमला में आयोजित बीच ग्रैपलिंग नेशनल टूर्नामेंट के दौरान ग्रैपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया की वार्षिक आमसभा (AGM) बैठक आयोजित की गई, जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष अकाशा डंडोतिया ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्यप्रदेश से रेफरी विजय ओझा, कोच सौरव एवं 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीम को मध्यप्रदेश ग्रैपलिंग कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु अत्रीवाल एवं महासचिव एहतशाम उद्दीन द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया एवं अकाशा डंडोतिया को प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष रूप से भेजा गया।
इस अवसर पर सीईओ राजेन्द्र बारस्कर, ट्रेज़रर भूपेन्द्र भट्ट, सदस्य प्रियांका जोंवाल एवं पुष्पेन्द्र कुशवाहा ने पूरी टीम को एवं अकाशा डंडोतिया को शुभकामनाएं दीं।
यह आयोजन न केवल मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्पद अवसर रहा, बल्कि राज्य की ग्रैपलिंग प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का भी एक सशक्त माध्यम बना।