अक्षरा सिंह को 50 लाख रुपये की रंगदारी की मिली धमकी

मुंबई

शाहरुख खान और सलमान खान के बाद अब अक्षरा सिंह को भी जान से मारने की धमकी मिली है। भोजपुरी एक्ट्रेस से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और कहा गया है कि अगर उन्होंने ये रकम दो दिन में नहीं दी तो उनकी जान जा सकती है। बताया जा रहा है कि उनके मोबाइल पर 11 नवंबर की रात दो अलग नंबर से कॉल आया था। एक 12:20 बजे और दूसरा 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंतराल पर।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षरा सिंह को जिस शख्स ने कॉल किया था, उसने उनसे पैसे मांगने के साथ-साथ गाली-गलौच भी की थी। साथ ही कहा कि 50 लाख रुपये दो दिन में दे दो। क्योंकि अगर ये पैसे नहीं मिले तो एक्ट्रेस को जान से मार दिया जाएगा। हालांकि एक्ट्रेस ने सूझबूझ दिखाते हुए इस मामले की शिकायत दानापुर थाना में की है। एक करीबी को भेजकर उन्होंने लिखित में एप्लीकेशन दी और मामला दर्ज करवाया।

अक्षरा सिंह को धमकी मिली
अक्षरा के पीएस हिमांशु ने बात के दैरान की पुष्टि, वही इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दानापुर डीएसपी से हुई बातचीत के दौरान बताया है कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही अक्षरा सिंह से फोन पर रंगदारी मांगने मामले में फिलहाल अभी जांच जारी है और इस पूरे मामले में दानापुर थाना प्रभारी को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।।

बॉलीवुड स्टार्स को मिली थी धमकी
अक्षरा सिंह के पहले शाहरुख खान, मिथुन चक्रवर्ती और सलमान खान को भी कुछ ऐसे ही धमकियां मिली थीं। किंग खान के केस में तो मुंबई पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भाईजान के मामले में भी पुलिस शिकंजा कस रही है। अब अक्षरा सिंह को मिली इस धमकी से वह थोड़ा घबरा गई हैं। लेकिन पुलिस में शिकायत करने से वह सुरक्षित भी महसूस कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *