गोपालगंज में अमित शाह ने चुनावी सभा को किया संबोधित, लालू-राबड़ी शासन बोला हमला

गोपालगंज

गोपालगंज में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए लालू-राबड़ी के  शासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस विकास कार्य को कांग्रेस 65 साल में पूरा नहीं कर पाई, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महज 10 साल में कर दिखाया। अमित शाह ने बिहार की जनता से एनडीए को फिर से सत्ता में लाने की अपील की और बड़े वादे किए।

बिहार को बाढ़ से मुक्त करने का वादा
अमित शाह ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार दोबारा बनती है, तो बिहार को बाढ़ से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा, जिससे किसानों और मजदूरों को रोजगार मिल सके।
 
गृह मंत्री ने लालू यादव और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पांच सौ साल बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवाया। अब बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। उन्होंने छठ पूजा का भी विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
 
लालू परिवार पर जमकर हमला
अमित शाह ने लालू यादव के परिवारवाद पर करारा वार किया। उन्होंने कहा कि लालू यादव ने अपने पूरे परिवार को राजनीति में सेट कर दिया, लेकिन बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। एक बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है, दूसरी बेटी को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है, पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं और पत्नी के भाई भी मंत्री बने। लेकिन बिहार के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया गया।

गृह मंत्री ने लालू यादव से 15 साल के शासन का हिसाब देने की मांग की। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी ने बिहार को जंगल राज में बदल दिया था, जहां अपहरण, हत्या और लूट जैसे अपराध चरम पर थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव ने केंद्र में मंत्री रहते हुए भी बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया।

अमित शाह ने जनता से कहा कि गोपालगंज में कहकर जाता हूं एक बार और पांच साल एनडीए की सरकार बनाएं। हम बिहार को बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे। साल के अंत में होने वाले चुनाव में कमल के निशान पर बटन दबाकर एनडीए की सरकार बनाएं।

चारा घोटाले और लैंड फॉर जॉब का जिक्र अपने भाषण में शाह ने चारा घोटाले और लैंड फॉर जॉब घोटाले का भी उल्लेख किया और कहा कि लालू यादव के शासन में भ्रष्टाचार चरम पर था। उन्होंने जनता को आगाह किया कि बिहार को फिर से उसी जंगल राज में नहीं जाने देना है, बल्कि मोदी जी के नेतृत्व में विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *