KBC 16 को अलविदा कहते हुए वो इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

मुंबई

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन उम्र के 8वें बसंत में हैं। इसके बावजूद वो सेट पर आते हैं, काम करते हैं, सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से भी जुड़े रहते हैं। वो इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को होस्ट कर रहे थे, जहां पर वो अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे भी किया करते थे। पर अब इस शो के 16वें सीजन को बंद किया जा रहा है। ऐसे मौके पर बिग बी इमोशनल हो गए और कहा 'अब अगले दौर में मिलूंगा।'

अमिताभ बच्चन ने तब एक ट्वीट करके फैंस को डरा दिया था, जब उन्होंने 'जाने का वक्त आ गया है' कहा था। वो अलग बात है कि उन्होंने बाद में 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में ही बताया कि वो काम पर जाने के समय की बात कर रहे थे! खैर। अब KBC 16 को अलविदा कहते हुए वो इमोशनल हो गए। मेकर्स की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बिग बी पुष्टि करते हैं कि वो अगले सीजन में होस्ट के रूप में फिर आएंगे। इससे पहले कहा जा रहा था कि वो इस शो के अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे।

अमिताभ बच्चन ने कही ये बात
बिग बी ने वीडियो में कहा, 'हर चरण की शुरुआत में एक विचार मन में आता है, इतने सालों के बाद, क्या मैं अभी भी वो प्यार, वो साथ, वो गर्मजोशी सबकी आंखों में देख पाऊंगा या नहीं? और हर चरण के अंत तक, सच्चाई ये हो जाती है कि ये सफर, ये पड़ाव, और जो कुछ भी मुझे मिला है, वो मेरी चाहत से कहीं ज्यादा है और वो मुझे मिलता ही रहता है। हमारी उम्मीद है कि ये चाहत ऐसी ही बनी रहे और कभी फीकी न पड़े।'

'जब मैं विदा ले रहा हूं…'
82 साल के एक्टर ने कहा, 'जब मैं विदा ले रहा हूं तो मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर हमारे प्रयासों ने किसी के जीवन को थोड़ा भी छुआ है या अगर यहां बोले गए शब्दों ने किसी भी तरह से आशा जगाई है, तो मैं हमारी 25 साल की यात्रा को वास्तव में सफल मानूंगा। तो, देवियों और सज्जनों, मैं आपको अगले सीजन में देखूंगा। अपनी मेहनत पर विश्वास रखें, अपने सपनों को जीवित रखें। रुकें नहीं, झुकें नहीं। आप जैसे हैं वैसे ही मूल्यवान हैं, मेरे लिए प्रिय हैं, और मेरे अपने हैं। जब तक हम फिर से नहीं मिलते, मैं अमिताभ बच्चन हूं, अपने अंतिम शब्दों- शुभ रात्रि के साथ इस सीजन को समाप्त कर रहा हूं।'

साल 2000 से होस्ट कर रहे हैं शो
बता दें कि अमिताभ बच्चन साल 2000 से ही इस शो को होस्ट कर रहे हैं। बस तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। फिल्मों की बात करें तो बिग बी को पिछली बार रजनीकांत की 'वेट्टैयन' में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *