नेपाल घूमने जाने वाले विदेशी पर्यटकों में भारतीय शीर्ष पर, चीन दूसरे और तीसरे नंबर पर अमेरिकी

काठमांडू/नई दिल्ली.

फरवरी में नेपाल घूमने आने वाले विदेशी पर्यटकों की सूची में भारतीय शीर्ष पर रहे। नेपाल पर्यटन बोर्ड (एनटीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। कहा कि पिछले माह कुल 97426 पर्यटक नेपाल आए। इनमें से 25578 भारत से थे। इसके बाद, चीन से 9180 और अमेरिका से 9089 पर्यटकों ने हिमालयी राष्ट्र का भ्रमण किया।

एनटीबी के मुताबिक, इस सूची में थाइलैंड 4799 पर्यटकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि ब्रिटेन और बांग्लादेश क्रमशः 4571 और 4099 पर्यटकों के साथ पांचवें और छठे स्थान पर हैं। एनटीबी के निदेशक मणि लामिछाने ने कहा, आंकड़े बताते हैं कि फरवरी में 25 हजार से अधिक भारतीयों ने नेपाल का दौरा किया, लेकिन वास्तविक संख्या कई अधिक है क्योंकि भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक भूमि मार्ग से भी आए हैं। जनवरी में नेपाल में भारत से आने वाले पर्यटकों की संख्या 18041 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *