26 सुपरहीरोज की फौज दिखेगी एवेंजर्स: डूम्‍सडे में

लॉस एंजिल्स

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फैंस को जिस एक फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है, वो है 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे', और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर, जो आयरन मैन के बाद अब डॉक्‍टर डूम बनकर वापसी कर रहे हैं। मार्वल स्टूडियोज ने 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म की पूरी कास्ट की घोषणा कर दी है। इसी हफ्ते फिल्म के निर्माण का काम शुरू हो गया है। बुधवार को कई घंटों तक चले इंस्टाग्राम लाइव स्ट्रीम में प्रोडक्शन की टीम ने फिल्‍म की लंबी-चौड़ी कास्‍ट का खुलासा किया है।

खास बात ये है कि 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' की कास्‍ट में फैंस के कई फेवरेट किरदारों की वापसी हो रही है। क्रिस हेम्सवर्थ जहां फिल्‍म में 'थॉर' के रूप में नजर आएंगे, वहीं एंथनी मैकी भी 'कैप्टन अमेरिका' बनेंगे। इसी तरह सेबेस्टियन स्टेन के बकी बार्न्स, पॉल रुड के एंट-मैन और टॉम हिडलेस्टन के लोकी जैसे एवेंजर्स की टुकड़ी वापस लौट रही है। इसके साथ 'एवेंजर्स' की टोली में 'एक्स-मेन' फ्रेंचाइज के हीरोज भी शामिल होंगे।

'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' में दिखेंगे X-Men के पांच किरदार

'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' में 84 साल के पैट्रिक स्टीवर्ट, जिन्होंने 2000 के दशक की शुरुआत में 'एक्स-मैन' फिल्मों में प्रोफेसर एक्स की भूमिका निभाई थी, और 85 वर्षीय इयान मैककेलेन, जिन्होंने उनके कट्टर दुश्मन मैग्नेटो की भूमिका निभाई थी, ये दोनों भी 'डूम्सडे' कास्ट में शाम‍िल किए गए हैं। केल्सी ग्रामर, जिन्होंने हैंक बीस्ट मैककॉय की भूमिका निभाई थी, और रेबेका रोमिजन की मिस्टिक, जेम्स मार्सडेन की साइक्लोप्स, एलन कमिंग की नाइटक्रॉलर के किरदार को भी 'डूम्‍सडे' में शामिल किया गया है।

रॉबर्ड डाउनी जूनियर बनेंगे सबसे खतरनाक सुपर विलेन

अगर कहानी मार्वल कॉमिक्स के हिसाब से चलती है, तो रॉबर्ट डाउनी जूनियर अब तक के सबसे खतरनाक सुपरविलेन बनने जा रहे हैं। मई 2026 में रिलीज हो रही यह फिल्‍म पांचवीं 'एवेंजर्स' फिल्म होगी और 2019 की 'एवेंजर्स: एंडगेम' के बाद MCU की पहली ऐसी फिल्म होगी।

'फैंटास्टिक फोर' के सुपरहीरोज की भी एवेंजर्स में एंट्री

वैनेसा किर्बी, जो इस जुलाई के 'फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' में इनविजिबल वुमन सू स्टॉर्म की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, वो भी 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के लिए तैयार हैं। रीड रिचर्ड्स के रूप में पेड्रो पास्कल भी इसमें शामिल होंगे। इनके अलावा एबन मॉस-बैचराच यानी बेन ग्रिम उर्फ द थिंग, और जोसेफ क्विन, जो जॉनी स्टॉर्म उर्फ द ह्यूमन टॉर्च बनते हैं, उन्‍हें भी एवेंजर्स में शामिल किया जा रहा है।

'शांग ची', 'ब्‍लैक पैंथर' और 'थंडरबोल्‍ट्स' के क‍िरदार भी शाम‍िल

साल 2021 की 'शांग ची' और 'द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स' में मुख्य किरदार निभाने वाली सिमू लियू भी इस नई फिल्‍म की कास्ट का हिस्‍सा हैं। साथ ही टेनोच ह्यूर्टा मेजिया भी हैं, जिन्होंने 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' में नामोर की भूमिका निभाई थी। 'ब्लैक पैंथर' फिल्मों में शूरी का किरदार निभाने वाली लेटिटिया राइट और विंस्टन ड्यूक भी कास्‍ट का हिस्‍सा हैं। इसके अलावा फ्लोरेंस पुघ, यानी 'थंडरबोल्ट्स' की येलेना बेलोवा भी अपनी MCU भूमिका को फिर से निभाएंगी।

स्‍पाइडर मैन, वुल्‍वरीन और डेडपूल का कोई ज‍िक्र नहीं

हालांकि, फैंस के लिए दुख की बात यह है कि 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' की कास्‍ट में शामिल 27 नामों में कुछ सबसे बड़े और सबसे पॉपुलर नाम नहीं हैं। ह्यू जैकमैन की वुल्वरीन हो या रयान रेनॉल्ड्स की डेडपूल, इन दोनों कोई जिक्र नहीं है। न ही 'स्‍पाइडरमैन' टॉम हॉलैंड का नाम सामने आया।

ये है Avengers: Doomsday की Cast लिस्‍ट-

    क्रिस हेम्सवर्थ (Thor)
    वैनेसा किर्बी (Invisible Woman)
    एंथनी मैकी (Captain America)
    सेबेस्टियन स्टेन (Bucky Barnes)
    लेटिटिया राइट (Black Panther)
    पॉल रुड (Ant-Man)
    वायट रसेल (John Walker)
    टेनोच ह्यूर्टा मेजिया (Namor)
    एबन मॉस-बचराच (The Thing)
    सिमू लियू (Shang-Chi)
    फ्लोरेंस पुघ (Yelena Belova)
    केल्सी ग्रामर (Beast)
    लुईस पुलमैन (Sentry)
    डैनी रामिरेज़ (Falcon)
    जोसेफ क्विन (Human Torch)
    डेविड हार्बर (Red Guardian)
    विंस्टन ड्यूक (M’Baku)
    हन्ना जॉन-कामेन (Ghost)
    टॉम हिडलेस्टन (Loki)
    पैट्रिक स्टीवर्ट (Charles Xavier)
    इयान मैककेलेन (Magneto)
    एलन कमिंग (Nightcrawler)
    रेबेका रोमिजन (Mystique)
    जेम्स मार्सडेन (Cyclops)
    चैनिंग टैटम (Gambit)
    पेड्रो पास्कल (Mister Fantastic)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *