अरमान पोद्दार उर्फ रोहित पुरोहित को लगी चोट

मुंबई

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर रोहित पुरोहित के हादसा हो गया है। वो कार की बोनट से घायल हो गए हैं। उनकी भौंह (आइब्रो) के पास चोट लग गई है। उनकी वाइफ शीना बजाज ने इसकी पुष्टि की और बताया कि वास्तव में एक्टर के साथ क्या हुआ था।

इंडिया फोरम से बात करते हुए शीना बजाज ने बताया कि कैसे Rohit Purohit को कार के बोनट से चोट लगी और खून बहने लगा। फिर उन्होंने गहरे घाव पर मरहम लगाया, तब जाकर खूब बहना रुका। शीना ने बताया कि रोहित सेट पर वापस लौट आए हैं।

'कार का बोनट खुला था, काफी गंभीर चोट लगी'
शीना ने कहा, 'हां, रोहित घायल हो गया। कार का बोनट खुला था और गलती से उसे चोट लग गई। यह काफी गंभीर था। मैं पास ही थी और उसने तुरंत मुझे बुलाया। मैं दौड़कर गई और उसकी भौंह के पास गहरे घाव से बह रहा खून कम करने के लिए प्राथमिक उपचार किया। वह अब काफी बेहतर हैं और सेट पर वापसी कर चुके हैं।'

रुपाली के शो को छोड़ा पीछे
एक्टर का शो हाल ही में टीआरपी लिस्ट में टॉप पर था। इस शो ने रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' सीरियल को भी पीछे छोड़ दिया, जोकि हर हफ्ते नंबर वन रहता है।

'ये रिश्ता…' में बने हैं अरमान
Rohit Purohit के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2009 में 'शौर्य और सुहानी' सीरियल से डेब्यू किया था। वो 'दिल तो हैप्पी है जी' और 'उडारिया' जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में वो अरमान पोद्दार का रोल निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *