आशुतोष गोवारिकर इन दिनों अपने बेटे की शादी को लेकर चर्चा में

मुंबई

'स्वदेस', 'लगान' और 'जोधा अकबर' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले आशुतोष गोवारिकर इन दिनों अपने बेटे की शादी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर के बेटे कोणार्क गोवारिकर ने 2 मार्च को धूमधाम से शादी रचाई। नियति कनकिया संग शादी के बाद शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इस वक्त संगीत सेरिमनी का एक मजेदार वीडियो चर्चा में है, जिसमें आशुतोष बेटे की शादी में 'लगान' के गाने पर डास करते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में कुछ लोग आशुतोष को स्टेज पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर फिल्ममेकर अपनी ही फिल्म 'लगान' के गाने 'मितवा' पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस गाने में आमिर खान और ग्रेसी सिंह लीड रोल में हैं।

लोगों ने डांस पर खूब सीटियां बजाई
आशुतोष के डांस मूव्स ने संगीत सेरिमनी को और भी खूबसूरत बना दिया और उनके डांस पर खूब सीटियां बजी। लोगों ने उनके डांस की जमकर तारीफें की हैं।

कौन हैं आशुतोष गोवारिकर की बहू नियति
आशुतोष के बेटे कोणार्क की बात करें तो वो इन दिनों अपने पापा को असिस्ट कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक बतौर एक्टर या डायरेक्टर के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की है। उनकी वाइफ नियति कनकिया, रसेश बाबूभाई कनकिया की बेटी हैं, जो एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन और कनकिया बिल्डर्स के मालिक हैं। कोणार्क और नियति का रिसेप्शन एक भव्य और सितारों से भरा समारोह रहा, जहां आमिर खान और विद्या बालन से लेकर सोनाली बेंद्रे, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे कई सितारे शामिल हुए।

आशुतोष गोवारिकर की हालिया फिल्मे
आशुतोष बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माताओं में से एक हैं। उनकी हालिया फिल्म 2019 की फिल्म 'पानीपत' थी, जिसमें अर्जुन कपूर, कृति सैनन और संजय दत्त लीड रोल में थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और दुनिया भर में केवल 49 करोड़ रुपये ही कमा पाई । वैसे इन्होंने अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *