मुरादाबाद यूनिवर्सिटी में मिली एसोसिएट प्रोफेसर अदिति की लाश, 15 दिन पहले ही जॉइन किया था

मुरादाबाद

मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) में एक महिला एसोसिएट प्रोफेसर की लाश उनके रूम में मिली है। डॉक्टर अदिति मेहरोत्रा (30) पैथोलॉजी विभाग में थीं। सोमवार सुबह उनका दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने रूम खुलवाया तो अंदर शव पड़ा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। छानबीन की जा रही है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव के पास से कुछ दवाएं और एक चाकू भी मिला था। माना जा रहा है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने इन्हीं दवाओं को खाकर आत्महत्या की। ऐसा लगता है कि रूम में मिले चाकू से भी डाक्टर ने खुद पर वार करने की कोशिश की हो। डॉक्टर अदिति मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी में मॉडल टाउन की रहने वाली थीं। मुरादाबाद के टीएमयू से पहले वो गाजियाबाद की रामा मेडिकल कॉलेज में जॉब करती थीं। 16 जून को ही उन्‍होंने इस यूनिवर्सिटी में पदभार संभाला था।

डॉक्‍टर पिता का फोन नहीं उठाया

अदिति टीएमयू कैंपस के गेस्ट हाउस में 103 नंबर कमरे में रुकी हुई थीं। उनके पिता डॉक्टर नवनीत मेहरोत्रा भी चिकित्सक हैं। उन्होंने रात में अदिति को कॉल किया था, कॉल रिसीव नहीं हुई थी। सुबह साढ़े आठ बजे फिर अदिति को कॉल किया, रिसीव नहीं होने पर सुबह पौने नौ बजे परिवार के लोगों ने टीएमयू में वॉर्डन को कॉल करके अदिति का हालचाल डाना। तब एक स्टाफ मेंबर अदिति के कमरे पर गया। उसने देखा कमरे में फर्श पर अदिति की लाश पड़ी थी।

तलाकशुदा थीं अदिति

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर अदिति की शादीशुदा थीं, लेकिन पति से तलाक हो गया था। पुलिस की माने को कमरे में मिली दवा की गोलियां नशे की हैं। माना जा रहा है कि गोलियों को खाने की वजह से मौत हुई है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। अदिति के पिता और परिजन मुरादाबाद पहुंच गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *